छोटे पर्दे की अंगूरी भाभी यानि शिल्पा शिंदे नज़रअदाज़ किये जाने का आरोप लगाते हुए छोड़ दिया शो

स्टार भारत का शो गैंग्स ऑफ़ फ़िल्मिस्तान अभी ठीक से शुरू भी नहीं हुआ था कि शो विवादों में आ गया। ख़बरें हैं कि छोटे पर्दे की अंगूरी भाभी यानि शिल्पा शिंदे नज़रअदाज़ किये जाने का आरोप लगाते हुए शो छोड़ दिया है। हालांकि शो के निर्माताओं या चैनल की ओर से अभी इसकी पुष्टि नहीं की गयी है। इस बीच शिल्पा ने इंस्टाग्राम पर एक ऐसी पोस्ट लिखी है, जिससे उनके शो से अलग होने का संकेत मिल रहा है। 

शिल्पा ने एक मीम शेयर किया है, जिस पर लिखा है- Best Of Luck To The Entire Team Of Gangs Of Filmistan यानि गैंग्स ऑफ़ फ़िल्मिस्तान की पूरी टीम को शुभकामनाएं। इसके कैप्शन में शिल्पा ने लिखा कि आप सभी ने बहुत मेहनत की और इसके साथ उन्होंने सुनील ग्रोवर, सुगंधा मिश्रा, उपासना सिंह, डॉ. संकेत भोंसले, सिद्धार्थ सागर समेत सभी स्टार कास्ट को टैग किया है।

https://www.instagram.com/p/CEjjHFbD8eS/?utm_source=ig_embed

दरअसल, शिल्पा शो में अपनी भूमिका से ख़ुश नहीं थीं। उन्हें इस बात से एतराज़ था कि सारी लाइमलाइट सुनील ग्रोवर को दे दी गयी है, जबकि उन्हें सिर्फ़ आई कैंडी के तौर पर रखा गया है। शिल्पा ने ईटाइम्स से बातचीत में कहा- मुझे ऐसा लग रहा था, जैसे सिर्फ़ आई कैंडी की तरह यूज़ किया जा रहा है। मैं आई, दो लाइंस बोलीं और चली गयी। मैं टीवी नहीं करना चाहती थी। ऐसा नहीं कि मेरे पास पैसे नहीं हैं और मैं काम करने के लिए मरी जा रही हूं। लेकिन उन्हें मेरे नाम का इस्तेमाल करना था। मैं दो साल बाद शो कर रही थी। कम से कम स्पेशल एंट्री तो देना चाहिए थी। 

शिल्पा ने आगे कहा कि यह शो कपिल शर्मा को चुनौती देने के लिए बनाया गया है। मैं उन्हें खुली चुनौती देती हूं, अगर सिर्फ़ सुनील ग्रोवर के लिए शो बनाना है तो इसका नाम द सुनील ग्रोवर शो रख दीजिए और वीकेंड पर कपिल शर्मा शो के साथ प्रसारित कीजिए। मैं काम करने के लिए तैयार हूं। 

https://www.instagram.com/p/CD22kbTD6yo/?utm_source=ig_embed

बता दें कि शो का पहला एपिसोड 31 अगस्त को स्टार भारत पर प्रसारित हुआ था। शिल्पा ने इसका ट्रेलर भी शेयर किया था। शिल्पा ने छोटे पर्दे पर भाबी जी घर पर हैं शो में अंगूरी भाभी का किरदार निभाकर शोहरत हासिल की थी। उनका तकियाकलाम सही पकड़े हैं ख़ूब मशहूर हुआ था। शिल्पा ने बिग बॉस 11 शो भी जीता था। 

LIVE TV