छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में 10 किलो का बम बरामद

छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ारायपुर। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले के अरनपुर थाना क्षेत्र में रोड ओपनिंग पार्टी ने 10 किलो वजनी इम्प्रूव्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस बरामद किया है। घटना सोमवार सुबह करीब 11: 30 बजे की है। बम को निष्क्रिय कर दिया गया है। 

दंतेवाड़ा एसपी कमल लोचन कश्यप ने बताया कि अरनपुर थाना क्षेत्र में सड़क निर्माण कार्य हो रहा है। सुबह रोड़ ओपनिंग पार्टी गश्त पर निकली थी। कमल पोस्ट के आगे 1.5 किमी दूर कोंडासवाली घाटी में जांच के दौरान एक 10 किलोग्राम वजनी बम बरामद हुआ है। नक्सलियों ने पुलिस को नुकसान पहुंचाने की मंशा से बम लगा रखा था।

उन्होंने ने बताया कि बीडीएस टीम ने मौके पर बम को निष्क्रिय किया। इस घटना में जिला पुलिस एवं सीआरपीएफ 231 की संयुक्त कार्रवाई ने माओवादियों के मंसूबे को विफल कर दिया।

LIVE TV