पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर का सनसनीखेज बयान, ‘फिक्स’ थी फाइनल में पाक की एंट्री?

चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनलनई दिल्ली। एक बार फिर पूरी दुनिया भारत और पाकिस्तान के बीच चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मैच का इंतजार कर रही है। दोनों देशों के बीच होने वाला साधारण मैच भी एक फाइनल की तरह होता है। रविवार को ही मैच होना है, लेकिन इस बीच पाकिस्तान के पूर्व सलामी बल्लेबाज ने पाकिस्तानी टीम पर परोक्ष रूप से ‘मैच फिक्सिंग’ के आरोप लगाए हैं।

चैंपियंस ट्रॉफी पर पाकिस्तान के टेलीविजन चैनल पर हो रही चर्चा के दौरान ही पाकिस्तान के पूर्व सलामी बल्लेबाज आमिर सोहेल ने ऐसी बात कह दी जिससे उन्ही की टीम के ऊपर सवालिया निशान लग गया।

आमिर ने कहा, ‘पाकिस्तान की टीम और उसके कप्तान सरफराज अहमद को इस तरह खुशी नहीं मनानी चाहिए, यह टीम बाहरी कारणों से मैच जीतकर चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पहुंची है, अपने खेल से नहीं।’

वो आगे कहते हैं, ‘सरफराज को यह बताने कि जरूरत है कि आपने कुछ महान काम नहीं किया है। किसी और ने मैच जीतने में आपकी मदद की है। इसलिए आपके पास खुश होने का कोई कारण नहीं है। हम सब जानते हैं कि परदे के पीछे क्या हुआ है। इन खिलाड़ियों को यहां तक लाया गया है। इसके पीछे मत जाओ कि किसने उनके लिए मैच जीते हैं। अगर पूछोगे, तो मैं कहूंगा फैन्स की दुआओं और ऊपर वाले की रहमत से यह मैच जीते हैं।

आमिर के इस बयान में सीधे-सीधे तो फिक्सिंग की बात नहीं कही गई है। लेकिन अगर उनकी बातों के सार को समझा जाए तो इस टूर्नामेंट के फाइनल में पाकिस्तान की मौजूदगी पर शक पैदा हो जाता है। आमिर के इस बयान पर अभी तक आईसीसी या पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।

भारत के खिलाफ पहला मुकाबला हारने के बाद पाकिस्तान ने टूर्नामेंट में जबरदस्त वापसी करते हुए फाइनल में जगह बनाई है। और 18 जून को भारत और पाकिस्तान के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल खेला जाएगा।

https://twitter.com/Azharkh4/status/875264549196357632?ref_src=twsrc%5Etfw&ref_url=http%3A%2F%2Fhindi.firstpost.com%2Fsports%2Fcricket%2Ficc-champions-trophy-pakistan-team-reacahed-into-final-because-of-match-fixing-aamer-sohail-indirectly-says-35515.html

LIVE TV