एलओसी पर भारत को टक्कर देने के लिए एक हुए चीन-पाकिस्तान

चीन-पाकिस्ताननई दिल्ली : पाकिस्तान ने एक बार फिर भारत को उकसाने वाली हरकत की है। इस बार उसका साथ चीन ने दिया है। चीन-पाकिस्तान की आर्मी ने पीओके-चीन बॉर्डर पर पहली बार एक साथ पैट्रोलिंग की है। इस पर गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि चिंगारी का खेल बुरा होता है।

चीन-पाकिस्तान की संयुक्त गश्त

चीन-पाकिस्तान की सेना यह गश्त गुलाम कश्मीर से लगने वाली शिनजियांग प्रांत की सीमा पर कर रही है। यह गश्त एक सौ से ज्यादा उइगरों (मुस्लिमों का एक वर्ग) के गायब होने की खबरों के बाद शुरू की गई है।

आशंका जताई जा रही है कि सौ से ज्यादा उइगर आतंकी संगठन आईएस में शामिल होने के लिए गये हैं। ऑनलाइन अखबार द पीपुल्स डेली ने दर्जन भर फोटो दोनों देश की सेनाओं के संयुक्त गश्त के दौरान की प्रकाशित की हैं।

अमेरिकी संस्था न्यू अमरीका फाउंडेशन ने अपनी एक रिपोर्ट में कहा है कि चीन द्वारा मुसलमानों पर सख्त कार्रवाई के कारण 100 उईगर मुसलमान आईएस में शामिल होने के लिए प्रांत से फरार हुए हों।

उल्लेखनीय है कि चीन ने उईगर मुसलमानों पर कई तरह के प्रतिबंध लगा रखे हैं। चीन में मुसलमान रोजा और दाढ़ी नहीं रख सकते। चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने देश के मुसलमानों से कहा है कि वह अपने धर्म का पालन चीनी समाज और निर्देशों के तहत करें।

मामले की जानकारी होने पर राजनाथ सिंह कहा कि ने कश्मीर में सारा आतंकवाद पाकिस्तान प्रायोजित है और वहां हिंसा भड़काने के लिए पाकिस्तान जिम्मेदार है। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की कविता की लाइनें पढ़ते हुए कहा, चिंगारी का खेल बुरा होता है। औरों के घर आग लगाने का खेल जो अपने ही घर में पूरा होता है, चिंगारी का खेल बुरा होता है।

LIVE TV