चीन की उपभोक्ता कीमतें 1.9 फीसदी बढ़ी

चीनबीजिंग| चीन का उपभोक्ता मूल्य सूचकांक जून में सालाना आधार पर 1.9 प्रतिशत बढ़ा है। राष्ट्रीय सांख्किीय ब्यूरो (एनबीएस) के जून के आंकड़ों के मुताबिक, मई महीने में दो प्रतिशत वृद्धि दर दर्ज हुई है। सीपीआई दर जुलाई 2014 के बाद से सबसे उच्च स्तर पर पहुंच गई है।

वर्ष 2016 की पहली छमाही में उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) दर 2.1 प्रतिशत रही है।सीपीआई दर मासिक आधार पर जून में 0.1 प्रतिशत घटी है। एनबीएस के सांख्किीविद यू किउमे ने कहा कि खाद्य कीमतों में गिरावट की वजह से महंगाई दर घटी है।

जून महीने में सालाना आधार पर खाद्य, सिगरेट और शराब की कीमतें 3.7 प्रतिशत बढ़ी हैं, जबकि मई में यह दर 4.7 प्रतिशत थी।

LIVE TV