पीओके में चीन और पाकिस्तान की सेना ने साथ-साथ गश्त की

चीन और पाकिस्ताननई दिल्ली | भारत के खिलाफ चीन और पाकिस्तान कई बार एक साथ नजर आते हैं। चीन और पाकिस्तान ने आपने ना-पाक इरादे दिखाते हुए एक बार फिर से भारत को उकसाने का कार्य किया है। पहली बार दोनों देश की सेनाएं एक साथ नजर आयी हैं। दोनों देशों की सेनाओं ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) के बॉर्डर से सटे इलाकों में गश्त की है। ऐसा पहली बार हुआ है जब पाकिस्तान और चीन की सेनाओं ने इस इलाके में ज्वाइंट गश्त की है। जिससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि भारतीय कश्मीर में अस्थिरता के हालात को देखते हुए चीन और पाकिस्तान की सेना पीओके के रस्ते भारत पर हमला कर सकती है। भारत के कश्मीर में इस समय आतंकी बुरहान वानी के मारे जाने के बाद तनाव बना हुआ है।

पीओके भारत का अभिन्न हिस्सा
चीन के सरकारी अखबार ‘पीपुल्स डेली’ की वेबसाइट पर प्रकाशित तस्वीरों के मुताबिक शि‍नजियांग में पीएलए के फ्रंटियर रेजिमेंट और पाकिस्तान के बॉर्डर पुलिस के जवान चीन-पीओके बॉर्डर पर गश्त करते दिख रहे हैं। ‘पीपुल्स डेली’ इस इलाके को ‘चीन-पाकिस्तान बॉर्डर’ कह रहा है जबकि शिनजियांग की सीमा केवल पीओके से लगती है। भारत सरकार पीओके को भारतीय क्षेत्र का अभिन्न हिस्सा मानती है।
इससे पहले न तो चीन की सरकार और न ही चीन की मीडिया ने संवेदनशील पीओके के इलाके में ज्वाइंट गश्त की बात कबूली है। जानकारों का कहना है कि इससे चीन के इरादे सामने आ रहे हैं कि वो पीओके में अपनी मौजूदगी बढ़ाना चाहता है।

LIVE TV