चीन और जर्मनी की कंपनियों के बीच हुए 96 सहयोग समझौते


चीन और जर्मनीबीजिंग
। चीन और जर्मनी की कंपनियों के बीच सोमवार को 15 अरब डॉलर मूल्य के 96 समझौते हुए। ये समझौते आठवें चीनी-जर्मनी आर्थिक एवं प्रौद्योगिकीय सहयोग मंच की बैठक में संपन्न हुए।

चीन और जर्मनी के बीच बढ़ेगा व्यापार

देश के शीर्ष आर्थिक योजना विभाग राष्ट्रीय विकास एवं सुधार आयोग (एनडीआरसी) के उप निदेशक लिन नियानश्यू ने कहा कि दोनों देशों के बीच सहयोग की अच्छी संभावनाएं हैं, क्योंकि दोनों ने अपनी आर्थिक संरचना में बदलाव किया है।

एनडीआरसी और जर्मनी के आर्थिक एवं ऊर्जा मंत्रालय की ओर से आयोजित इस मंच की बैठक में करीब 800 लोगों ने हिस्सा लिया, जिन्होंने डिजिटल अर्थव्यवस्था और आर्थिक संरचनात्मक बदलाव सहित कई विषयों पर चर्चा की।

LIVE TV