चित्रकूट में चल रहे अमावस्या मेले के कारण ट्रेनों में बढ़ी भीड़

Report – Vinod Kumar/Chitrakoot

धार्मिक नगरी चित्रकूट के प्रति लोगों की अपार श्रद्धा है। ट्रेनों से आने वाले श्रद्धालु सीट  न मिलने की दशा  में रेल के इंजन और ट्रेन की फर्स में बैठकर सफर करते है।

भीषण गर्मी के बीच भी आज सोमवती अमावस्या में आने वाले श्रद्धालुओं को सफर का कष्ट भी कम ही लगा। आप तस्वीरों में देख सकते है किस तरह से श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है और कितने कस्ट में सफर कर के कामतानाथ जी के दर्शन के लिए आ रहे हैं।

ट्रेनों में भीड़

धार्मिक नगरी चित्रकूट में पड़ने वाली सोमवती अमवस्या में श्रद्धालुओं की तादात बढ़ जाती है जिसके लिए प्रशासन ट्रेनों और बसों की संख्या में भी इजाफा करता है। इस बार 150 एस्ट्रा बसे और चार मेला स्पेशल ट्रेन चलाई गई है उसके बाद भी श्रद्धालुओं की भीड़ के सामने संसाधन कम पड़ रहे हैं।

चित्रकूट में जोर शोर से चल रहा है सोमवती अमावस्या मेला, 10 से 15 लाख श्रद्धालुओं का लगा जमावड़ा

ललितपुर से दर्शन करने आई महिला श्रद्धालु ने बताया की  झांसी से ट्रेन में खड़े खड़े आना पड़ा है । भीड़ बहुत थी और बच्चे भी बहुत परेशान हुए है । अब चित्रकूट जाकर मन्दाकिनी में स्नान करेंगे और उसके बाद परिक्रमा लगाएंगे।

ऐसे झांसी से ही आये पुरुष श्रद्धालु ने बताया कि ट्रेन में भीड़ ज्यादा होने की वजह से बहुत परेशानी उठानी पड़ी है पर कामतानाथ के दर्शन करने है तो सब कस्ट उठाना पड़ता है।

LIVE TV