… तो अब मोबाइल एप से बनाइए चाय

चायकानपुर। इंडियन इंस्‍टीट्यूट ऑफ टेक्‍नोलॉजी के छात्रों ने एक ऐसी एप तैयार की है जिसके जरिए आपको गरमा-गरम चाय तैयार मिलेगी। सुनने में थोड़ा अजीब जरूर लग रहा होगा लेकिन ये सच है। इस एप को ‘ओचा 2.0’ नाम दिया गया है। इस केतली एप को अंतरराष्‍ट्रीय स्‍तर पर भी खूब सराहना मिल चुकी है।

चाय बनेगी चुटकी में

दरअसल स्‍टूडेंट्स ने एक ऐसी केतली बनाई है जो एक एप के माध्‍यम से चलेगी। इस केतली को जल्‍द ही मार्केट में बिक्री के लिए उतारा जाएगा। वहीं इसे पेटेंट कराने की भी प्रक्रिया तेजी के साथ चल रही है। इस केतली को तैयार करने वाले छात्र सचिन एनपी और विमल को इंटरनेशनल और नेशनल पुरस्‍कारों से नवाजा जा चुका है।

एप से बनेगी चाय

आपको इस केतली को इस्‍तेमाल करने के लिए ज्‍यादा जहमत नहीं उठानी पड़ेगी। बस आपको अपने फोन में ओचा एच डाउनलोड करना होगा। एप में दो बटन दिए गए हैं। इन बटनों के माध्‍यम से केतली का तापमान और समय सेट किया जाएगा। तापमान और समय सेट करने के बाद केतली में पानी, दूध, चीनी और चाय की पत्‍ती को डाल दें और फिर सेट किए गए समय के अनुसार इंतजार करिए। अब आपकी चाय बनकर तैयार हो चुकी है।

वहीं इस केतली को वाई-फाई से भी कनेक्‍टीविटी दी गई है। मोबाइल के इंटरनेट कनेक्शन से भी ‘ओचा’ एप का इस्तेमाल किया जा सकता है। केतली का इस्तेमाल दो तरीके से किया जा सकता है। पहला मोबाइल एप्लीकेशन से, तो दूसरा केतली में उपलब्ध बटन से। इस प्रक्रिया में कोई दिक्कत नहीं आएगी बल्कि आपकी चाय बनाने की प्रक्रिया इसके माध्‍यम से और भी आसान हो जाएगी।

इस केतली का सफल परीक्षण भी किया जा चुका है। अब चाहे सेना के जवान हों या अन्य कामकाजी। अपना काम करने के साथ ही वह चाय का आनन्द उठा सकेंगे। इसमें लगे सभी पार्ट्स भारतीय हैं। इसे मेक इन इण्डिया के रूप में भी देखा जा रहा है।

LIVE TV