घर में गंगाजल रखने वाले सावधान, न करें ये काम वरना होगा बड़ा नुकसान

गंगाजलनई दिल्ली। गंगाजल की विशेषता किसी से छुपी नहीं है। स्पर्श मात्र से ही सारे पापों को नाश करने की शक्ति रखने वाली गंगा नदी को हिन्दू धर्म में मां की उपाधि दी गई है। जब भी लोग गंगा तट पर जाते हैं तो वो अमृत समान गंगाजल को अपने घर लाते हैं। कहते हैं घर में गंगाजल रहने से घर हमेशा शुद्ध रहता है। हर पवित्र काम में गंगाजल का उपयोग किया जाता है। घर में किसी के जन्म से लेकर किसी की मृत्यु तक के हर काम में इसका इस्तेमाल किया जाता है। पर कई बार हम गंगाजल के इस्तेमाल कुछ ऐसी ग़लतियां करते हैं जो हमारे लिए बेहद घातक सिद्ध हो सकते हैं।

गंगाजल को लेकर लोग कुछ सावधानियां तो बरतते हैं, लेकिन फिर भी अनजाने में कुछ ऐसी गलती कर ही देते हैं, जिसके बाद उनको बड़ा नुकसान उठाना पड़ता है। जानिए लोग अनजाने में कौनसी गलती कर बैठते हैं।

ज्यादातर लोग गंगा जल को प्लास्टिक की बोतल या ऐसे ही किसी और पात्र में रखते है, जिसे अशुभ माना जाता है। गंगा जल को हमेशा तांबे, चांदी या अन्य किसी धातु से बने बर्तन में ही रखना चाहिए।

घर के सबसे पवित्र जगह पर ही गंगा जल को रखना चाहिए और समय समय पर उस जगह की साफ सफाई भी करनी चाहिए। आपने जिस कमरे में भी गंगा जल को रखा हो वहां कभी भी मांस या शराब को सेवन ना करें।

गंगा जल हो या फिर किसी दूसरी पवित्र नदी का जल हो, उसे हमेशा ईशान कोण में ही रखें।

गंगा जल को कभी भी गंदे और जूठे हाथों से नहीं छूना चाहिए।

LIVE TV