घर बसाने के लिए मांं ने ही अपने प्रेमी के साथ मिलकर कराया था बेटे का अपहरण….

मझोला के लाइनपार रामलीला मैदान के पास से दस दिन पहले मासूम ध्रुव कुमार के अपहरण कांड का पु‍लिस ने पर्दाफाश कर दिया। प्रेमी के साथ घर बसाने के लिए मांं ने ही प्रेमी के साथ मिलकर यह साज‍िश रची थी। फिरौती की रकम के साथ प्रेमी संग फरार होने की योजना थी । पुलिस ने महिला और प्रेमी सहित तीन को गिरफ्तार किया है। एसएसपी ने अपहरणकांड का पर्दाफाश किया।

मझोला थाना क्षेत्र से सात अगस्त शुक्रवार के दिन घर के बाहर खेलते समय पांच साल के बच्चे का अपहरण कर अपहरणकर्ता ने 30 लाख की फिरौती मांगी थी। 23 घंटे में पुलिस ने बच्चे को सकुशल बरामद कर परिजनों को सौंप दिया था। बच्चे के अपहरण करने की साजिश रचने वाली मां और उसके प्रेमी को पुलिस ने 10 दिन बाद धर दबोचा। बच्चे की मां ने ही प्रेमी की कार में अपने बेटे को बैठाया था और सेल्फी भी ली थी।  श्रीराम फाइनेंस कंपनी के एजेंट गौरव कुमार के पांच साल के बेटे ध्रुव कुमार का अपहरण हो गया था। इंटरनेट से कॉल करके अपहरण करने वाले ने तीस लाख रुपये की फिरौती मांग रहा था। अगले दिन अपहरणकर्ताओं ने ध्रुव को कौशांबी (गाजियाबाद) में रोडवेज की बस में बैठा दिया था। इससे पहले अपहरणकर्ताओं ने गौरव को कॉल भी की थी। पहले ही दिन से लग रहा था कि अपहरण में कोई करीबी शामिल है। मासूम ध्रुव की जान बच गई। इससे ज्यादा सुकून की बात पुलिस और परिवार के लिए कुछ नहीं थी। ध्रुव के बरामद होने के बाद से ही पुलिस फिरौती मांगने वाले की तलाश में लगी थी। अपहरण करने वाला गौरव का मकान बिकवा कर फिरौती लेना चाहता था। लेकिन, पुलिस की सक्रियता ने उनके अरमानों पर पानी फेर दिया। 

LIVE TV