ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर कैंटीन में लगी भीषण आग, बमुश्किल दमकल कर्मियों ने पाया आग पर काबू

मध्यप्रदेश के ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर स्थित कैंटीन में शुक्रवार तड़के आग लग गई। जिससे पूरे स्टेशन पर अफरा-तफरी की स्थिति बन गई। मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया।

ग्वालियर में आग

फिलहाल आग के लगने के कारणों की जांच की जा रही है। मौके पर रेलवे के कई वरिष्ठ अधिकारी भी पहुंच गए हैं।

बताया जा रहा है कि आग शुक्रवार सुबह 4.30 बजे लगी। जबतक आग पर काबू पाया जाता तब तक जनता खाना भोजनालय,गीताप्रेस गोरखपुर की दुकान, प्रतीक्षालय आग की चपेट में आ चुके थे।

फिर टली चंद्रयान-2 मिशन की लांचिंग, अब जुलाई में तय होगी डेट

इस घटना के कारण कुछ समय के लिए रेल यातायात भी बाधित रहा। रेलकर्मियों और फायर विभाग की सतर्कता से बड़ा हादसा टल गया।

इससे पहले बिरला नगर के आसपास एक मालगाड़ी डिरेल हो गई। जिसका असर रेल यातायात पर पड़ा।

LIVE TV