गौवंश की सेवा के लिए अब ढीली होगी प्रधानों की जेब, ठंड से बचाने का करना होगा इंतजाम

Report:- Arjun Varshney/Aligarh

अलीगढ़ में बढ़ती ठंड में गायों के बचाव के लिए गांव के प्रधान को ही अपनी जेब ढीली करनी पड़ रहा है.गौशालाओं में गायों की देखभाल के लिए दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.अलीगढ़ के गंगई गांव के प्रधान  निजाम ने बताया कि ठंड में गायों को बचाने के लिए सात हजार रुपये अपने खर्च कर तिरपाल लगवाया है.

गौवंश का बचाव

गौशाला के लिए तीन महीने पहले एक बार 49 हजार रुपये की किस्त खाते में आई थी.बाकी उसके बाद  खाते में रुपये नहीं आये. गांव के लोगों से उधार लेकर गौशाला में गायों के संरक्षण का इंतजाम कर रहे हैं।

निजाम बताते हैं गौशाला को चलाने में दिक्कतें आ रही है.भूखी प्यासी गायों की सेवा के लिए रात में दो दो बजे तक काम किया है. गांव के प्रधान निजाम कहते है कि गाय बीमार पड़ जाती है.

पाक आर्मी की कठपुतली हैं पाकिस्तानी नेता, रेलवे मंत्री शेख रशीद ने किया बड़ा खुलासा

तो प्राइवेट डाक्टर को बुला कर इलाज कराते हैं.वहीं खैर की लोहागढ़ की गौशाला में ठंड से बचने के लिए कोई इंतजाम नहीं दिखे.

ठंड का मौसम आ गया है लेकिन गायों को ठंड से बचाने के लिए प्रशासन के इंतजाम काफी नहीं दिख रहे है.

चारे की व्यवस्था से लेकर गायों के इलाज कराने का काम में सरकारी व्यवस्था सुस्त है।

LIVE TV