युसुफ पठान ने किया कुछ ऐसा कि गंभीर ने मार दी जोरदार किक, लगा जुर्माना

गौतम गंभीरबेंगलुरू। कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्‍तान गौतम गंभीर और विराट कोहली पर आईपीएल की आचार संहिता के उल्‍लंघन के चलते जुर्माना लगाया गया है। गंभीर पर मैच फीस का 15 फीसदी जुर्माना लगाया गया है, वहीं कोहली पर 24 लाख रुपए का। इस मैच में केकेआर पांच विकेट से जीता था।

गौतम गंभीर और विराट कोहली पर जुर्माना

कोलकाता के बैट्समैन यूसुफ पठान ने जब शम्सी द्वारा किए पारी के 19वें ओवर की दूसरी गेंद पर चौका जमाया तो केकेआर जीत से केवल 7 रन दूर था जबकि 10 गेंद शेष रह गई थी। ऐसे में गंभीर अपनी भावनाओं को काबू नहीं कर पाए और जोश में कुर्सी पर जोरदार किक जमा दी। गंभीर ने हाथ में पकड़ी टॉवेल को भी जोर से पटक दिया। इसके बाद ही उनपर जुर्माना लगाया गया है।

यह पहली बार नहीं है जब गंभीर आगबबूला हुए हो। वह पहले आरसीबी के कप्तान विराट कोहली से भी उलझ चुके हैं। इसके अलावा सौरभ तिवारी और पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद अफरीदी से भी गंभीर उलझ चुके हैं।

इस पूरे मामले पर आईपीएल ने एक बयान जारी कर कहा कि कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्‍तान गौतम गंभीर को एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ हुए मैच में आईपीएल की आचार संहिता के उल्लंघन का दोषी पाया गया है। इसके चलते हुए उन पर मैच फीस का 15 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है।

बयान में आगे कहा गया है कि गौतम गंभीर ने लेवल एक के अनुच्छेद 2.1.8 जिसमें क्रिकेट के सामान, मैदान, कपड़ों का अपमान शामिल है, के उल्लंघन की बात को स्वीकार किया है। लेवल एक के उल्लंघन में मैच रेफरी का फैसला आखिरी होता है। वहीं, रॉयल चैलेंजर्स टीम के कप्तान विराट कोहली पर भी मैच के दौरान धीमी ओवर गति के कारण 24 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। कोहली पर दूसरी बार यह जुर्माना लगाया गया है।

बयान में कहा गया है कि यह दूसरी बार है कि कोहली को धीमी ओवरगति का दोषी पाया गया है, इस कारण उनपर 24 लाख रुपए जुर्माना लगाया गया। उनके अलावा पूरी टीम के प्रत्येक सदस्य पर छह लाख या मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है।

LIVE TV