गेल ने अमिताभ की ख्वाहिश पूरी करने से किया इनकार

chris-gayle_landscape_1459320190एजेन्सी/अमिताभ बच्चन ने कैरेबियाई क्रिकेटर क्रिस गेल को अपने घर दावत पर बुलाया लेकिन इस कैरेबियाई बल्लेबाज ने मेजबान अमिताभ की एक ख्वाहिश पूरी करने से इनकार कर दिया है।

टीम इंडिया टी-20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंच गई है और वहां उसका मुकाबला वेस्टइंडीज से होगा। भारत ने जहां सुपर-10 के अपने अंतिम मैच में ऑस्ट्रेलिया को हराकर अंतिम-चार में जगह बनाई है तो कैरेबियाई टीम को अपने अंतिम मैच में अफगानिस्तान जैसी कमजोर टीम से हार का सामना करना पड़ा। अब इन दोनों टीमों के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में 31 को सेमीफाइनल मुकाबला होना है। इससे पहले अमिताभ बच्चन ने क्रिस गेल को अपने घर आमंत्रित किया था।

हिंदी सिनेमा के ‘सदी के महानायक’ अमिताभ बच्चन ने सेमीफाइनल मुकाबले से पहले क्रिस गेल को अपने घर बुलाया। दोनों दिग्गजों ने मुलाकात की तस्वीरें फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर भी जारी कीं। अपने फेसबुक पेज पर अमिताभ ने लिखा, “क्रिस गेल मुझसे मिलने घर आए। मुझे पता नहीं था कि वो मेरे फैन हैं। वो बेहद विनम्रता से पेश आए। उम्मीद है कि बृहस्पतिवार को भारत के साथ होने वाले वर्ल्ड टी-20 के सेमीफाइनल में भी वो हमारी टीम के साथ इसी विनम्रता से पेश आएंगे।”

लेकिन विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल ने मेजबान अमिताभ की ख्वाहिश को पूरी करने से इनकार कर दिया। उन्होंने इस शानदार मुलाकात को फोटो के साथ ट्विटर पर पोस्ट किया साथी ही अमिताभ की ख्वाहिश को चकनाचूर करने की बात भी कह डाली। उन्होंने लिखा, “क्या बेहद शानदार शख्स हैं अमिताभ बच्चन। मुझे न्योता देने के लिए और अपने घर में मेरी खातिरदारी करने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद। बॉस चाहते हैं कि मैं शतक लगाऊं और भारत जीत जाए, लेकिन मैं न सिर्फ शतक लगाऊंगा बल्कि हमारी टीम भी जीतेगी। इस महान इंसान को मेरा प्यार और सम्मान।” गेल ने भी इंस्टाग्राम पर इस मुलाक़ात की तस्वीर डाली।

क्रिस गेल टी-20 के बेहद कामयाब बल्लेबाज हैं और वह इसी वर्ल्ड कप में भी शतक लगा चुके हैं। साथ ही टी-20 वर्ल्ड कप में 2 शतक लगाने वाले वह दुनिया के एकमात्र बल्लेबाज हैं। गेल तूफानी बल्लेबाजी में माहिर हैं और भारत के खिलाफ मैच में वह बड़ी पारी खेलना चाहेंगे, लेकिन धोनी के गेंदबाज उन पर अंकुश लगाने की योजना बना रहे होंगे।साथ ही क्रिस गेल ने माना है कि टी-20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में भारत की टीम फेवरेट है। मेजबान टीम में कई मैच विजेता खिलाड़ी हैं। साथ ही मेजबान टीम को चेतावनी भी दी है कि वेस्टइंडीज की टीम उलटफेर करने की तैयारी में है। उनकी टीम सिर्फ विराट कोहली पर फोकस नहीं कर रही है बल्कि पूरी विपक्षी टीम की क्षमता को देखकर तैयारी में जुटी है। उन्होंने कहा कि टीम इंडिया ने एक हार के बाद लगातार तीन जीत दर्ज की है। इसमें कोई दो राय नहीं कि भारतीय टीम लय में आ चुकी है। भारतीय टीम में से किसी एक खिलाड़ी को ध्यान में रखकर तैयारी नहीं की जा सकती क्योंकि यह आलराउंड टीम है जिसकी फील्डिंग भी अच्छी है। भारतीय टीम खिताब की दावेदार है।

LIVE TV