दवाइयां छोड़िए, गेंदे का फूल करेगा इन बीमारियों का इलाज

फूलोंनई दिल्ली : फूलों की हमारी जिंदगी में बहुत अहम भूमिका होती है. जिन्दगी के हर शुभ और अशुभ दोनों ही कामों में फूलों का अपना एक अलग महत्व होता है. वैसे तो हम सभी जानते हैं कि फूलों का असल मतलब  तो होता हैं खुशबू बिखेरना. लेकिन क्या आप जानते हैं कि कुछ फूल ऐसे भी होते हैं जो खुशबू तो बिखेरते ही हैं साथ ही औषधि के रूप में भी काम मे लाये जाते हैं. आप को ये जानकर हैरानी जरुर होगी मगर ये बात सच है. गेंदा एक ऐसा फूल है जो खुशबू बिखेरने के साथ औषधि के रूप में प्रयोग किया जाता है.

औषधि के रूप में गेंदे का इस्तेमाल :

अक्सर बच्चों के कानों में दर्द हो जाता हैं जो कि असहनीय होता है. इसे बर्दास्त कर पाना मुश्किल हो जाता है. ऐसे में गेंदे के पौधे की कुछ हरी पत्तियों को पीसने के बाद उसका रस अगर कान में डालते हैं तो इससे कान के तीव्र दर्द से तुरंत राहत मिलेगी.

गेंदे के पत्तों को पीसकर टिकियां बना लें फिर आंखों की पलकों को बंद करके इसे पलको के ऊपर रखे इससे आंखों का दर्द दूर हो जाएगा.

गेंदे के पत्तों का रस निकालकर पीने से बवासीर में बहने वाला रक्त तुरन्त बंद हो जाता है.

कील मुहासों से छुटकारा दिलाने में भी असरदायक हैं.

शरीर की सूजन कम करने में भी असर करता हैं गेंदे का फूल.

LIVE TV