गृहमंत्री दे रहे थे बयान, संसद में सो रहे थे राहुल गांधी

राहुल गांधी

नई दिल्‍ली। मानसून सत्र के तीसरे दिन लोकसभा में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी सो रहे थे या सोंच रहे थे तस्‍वीर देखकर मालूम नही हो पा रहा है। मानसून सत्र के तीसरे दिन बुधवार (20 जुलाई) को लोकसभा में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी आंख बंद करके ‘लेटे’ हुए दिखाई दिए। फोटो के सामने आने के बाद से सवाल उठ रहे हैं कि क्या राहुल गांधी सो रहे थे ? कई बड़े चैनल्स ने तो इस मुद्दे पर डिबेट तक शुरू कर दी है।

सवाल पूछे जा रहे हैं कि जहां राजनाथ सिंह गुजरात के मुद्दे पर सफाई दे रहे थे उस वक्त राहुल गांधी उन्हें सुन क्यों नहीं रहे थे ? तीसरे दिन लोकसभा में गुजरात छाया रहा। गुजरात में 11 जुलाई को मरी हुई गाय की चमड़ी उतारने के आरोप मे एक दलित परिवार की पिटाई की गई थी। इस घटना को अंजाम देने के पीछे गऊरक्षक दल के लोग थे।

यह भी पढें:- राहुल को RSS से माफ़ी मांगनी होगी

इससे पहले  मंगलवार के दिन सुप्रीम कोर्ट ने राहुल गाँधी को झटका दिया था। कोर्ट ने कहा था कि राहुल अगर आपराधिक मानहानि के मामले में अगर माफ़ी नहीं मांगते है तो उन्हें अदालत का सामना करना होगा| कोर्ट की इस टिप्पणी के बाद अब राहुल पर RSS से माफ़ी मांगनें का दबाव है।

 

LIVE TV