अब सरकार की नहीं सुनेंगे, एक भी जवान को छुआ तो पाकिस्तान को नहीं छोड़ेंगे

गुरनाम सिंह को श्रद्धाजंलिजम्मू। पाकिस्तान की तरफ से हुई फायरिंग में शहीद हुए जवान गुरनाम सिंह को श्रद्धाजंलि देने के बाद सीमा सुरक्षा बल के अतिरिक्त महानिदेशक अरुण कुमार ने चेतावनी दी है कि अगर अंतर्राष्ट्रीय सीमा पार से हमारे जवान को छूने की कोई कोशिश हुई तो पाकिस्तान इसका खामियाजा भुगतेगा। इसके लिए अब किसी से बात नहीं होगी।

अतिरिक्त महानिदेशक अरुण कुमार ने कहा कि इस समय बार्डर पर तूफान से पहले की शांति है। अगर सीमा पार से कोई हिमाकत होती है तो हम इसका जवाब देने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।

उन्होंने बताया कि हमने सर्विलांस की मदद से पाक रेंजर्स को आतंकवादियों की सहायता करते, उन्हें बचाने के लिए कवर फायर देते हुए देखा है। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि हमने जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान के सात रेंजर्स को मार गिराया था। हमने उन्हें अपनी गोलियों से गिरते देखा, फिर उसके बाद शवों को उठाते हुए भी देखा।

गुरनाम सिंह पर गर्व

गुरनाम सिंह को श्रद्धाजंलि देने के बाद अतिरिक्त महानिदेशक ने कहा कि “हमें गुरनाम की वीरता पर गर्व है। गुरनाम ने पाकिस्तान की ओर से घुसपैठ को नाकाम बनाकर एक बड़ी साजिश को नाकाम किया था, जिससे हताश पाकिस्तानी रेंजर्स ने उसे अगली सुबह निशाना बनाया। हमने उसे रविवार को एयर एंबुलेंस से दिल्ली ले जाने की तैयारी की थी, लेकिन रात को ही उसकी मौत हो गई। जम्मू में डाक्टरों ने उसे बचाने की पूरी कोशिश की”।

उन्होंने कहा कि अगर सीमा पार पाकिस्तानी सेना, रेंजर्स को जमावड़ा बढ़ रहा हो तो हम किसी भी प्रकार की नापाक साजिश का मुंहतोड़ जवाब देने के लिए तैयार बैठे हैं।

बेटे के शहीद होने पर गुरनाम के पिता कुलबीर सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पाकिस्तान के खिलाफ युद्ध करने की अपील की। कुलबीर सिंह ने कहा, “हमारा बेटा बहादुर था। उसने देश के लिए अपनी जान दी है। हम सदमे में नहीं है बल्कि खुश हैं। मोदी सरकार से अपील है कि हमें जंग चाहिए।”

LIVE TV