गारमिन ने भारत में लांच किया पहला लाइफस्टाइल जीपीएस स्मार्टवॉच ‘इंस्टिंक्ट’

नई दिल्ली। स्मार्टवॉच ब्रांड-गारमिन ने बुधवार को भारत में अपना पहला लाइफस्टाइल जीपीएस स्मार्टवॉच ‘इंस्टिंक्ट’ लांच किया। इसकी कीमत 26,990 रुपये है। ‘इंस्टिंक्ट’ तीन रंगों-टुंड्रा ग्रे, फ्लेम रेड और ग्रेफाइट ब्लैक में उपलब्ध है। इस स्मार्टवॉच को बुधवार से ही पेटीएम मॉल और अमेजॉन से खरीदा जा सकता है।

‘इंस्टिंक्ट’ स्मार्टवॉच का वजन 52 ग्राम है और इसके डाइमेंशंस 45-45-55.3 मिलिमीटर हैं। इसे फाइबर इंफोस्र्ड पॉलीमर से बनाया गया है। इसका लेंस केमीकली स्ट्रेथेंड ग्लास से बना है और इसमें 128-128 पिक्सल का डिस्पले लगा है। यह स्मार्टवॉच मोनोक्रोम, सनलाइट विजिबल, ट्रांसरिफ्लेक्टिव मेमोरी इन पिक्सल डिस्पले में आता है।

‘इंस्टिंक्ट’ में रीचार्जेबल लिथियम-आयोन बैटरी लगी है और इसमें 16 एमबी का मेमोरी और स्टोरेज है। वायरलेस सपोर्ट के लिए ब्ल्यूटुथ और एएनटी प्लस इसमें लगा है। इसके बैंड्स सिलिकन से बने हैं और ये रीमूबेवल हैं। यह स्मार्टवॉच क्विकफिट 22 एमएम बैंड्स के साथ अच्छी तालमेल बनाता है।

कम्पनी का दावा है कि ‘इंस्टिंक्ट’ स्मार्टवॉच और जीपीएल मोड पर 14 घंटे तक बिना रीचार्ज किए और अल्ट्राटेक मोड पर 35 घंटे तक चल सकता है। यह 10एटीएम/100 मीटर वॉटर रेटिंग से सज्जित है। ‘इंस्टिंक्ट’ पानी, शॉक और गर्मी से पूरी तरह सुरक्षित है। इसे शून्य से 20 डिग्री से कम तथा 60 डिग्री से अधिक तापमान पर भी आसानी से ऑपरेट किया जा सकता है।

आसूस ने भारत में लांच किए दमदार लैपटॉप, देखें कीमत और स्पेसिफिकेशन

‘इंस्टिंक्ट’ के लिए गारमिन ने अपने गारमिन एक्सप्लोर ऐप तैयार किया है, जो एंड्रायड और आईओएस वर्जन पर उपलब्ध है। इस ऐप की मदद से यूजर्स वेप्वाइंट और रूट्स क्रिएट कर सकते हैं और एडिट कर सकते हैं। साथ ही इसकी मदद से वे अपने कलेक्शंस को मैनेज करने के अलावा मैप्स डाउनलोड कर सकते हैं और ट्रैक को रीव्यू कर सकते हैं।

LIVE TV