गाब्रिएला को बॉलीवुड फिल्‍में लगती हैं खूबसूरत

गाब्रिएला डायसनई दिल्ली| हॉलीवुड अभिनेत्री, निर्माता और परोपकार के कार्यो से जुड़ीं गाब्रिएला डायस भारतीय फिल्मों, फैशन और लोगों को पसंद करती हैं। गाब्रिएला को लगता है कि भारत में एक रहस्यमय आकर्षण है और बॉलीवुड की फिल्मों ने भारतीयों की कहानी को एक सुंदर तरीके से दुनिया के सामने पेश किया है।

गाब्रिएला ने कांस फिल्म महोत्सव में शामिल होने के लिए भारतीय फैशन डिजाइनर राहुल मिश्रा के परिधान को चुना था।

उन्होंने कांस से एक ईमेल साक्षात्कार में आईएएनएस को बताया, “मेरे लिए भारत एक रहस्यमय आकर्षण रखता है, जिसकी हर कला और शिल्प अपने कलाकारों के हाथों से होकर गुजरती है। मैं भारत के लोगों की गर्मजोशी से बहुत प्यार करती हूं। मैं भारतीय संस्कृति को बहुत ही आकर्षक समझती हूं। यहां के व्यंजन, कपड़े, स्मारक, पुरानी इमारतें और किले, त्यौहार, संगीत, नृत्य और साहित्य सब कुछ आकर्षक हैं।”

गाब्रिएला ने कहा कि वह भारतीय फिल्मों का हिस्सा बनना पसंद करेंगी।

उन्होंने कहा, “यह सपने के सच होने जैसा होगा। मैं कई साल पहले भारत में थी और उसके बाद से मैं बॉलीवुड और भारत की संस्कृति से प्यार करती हूं।”

गाब्रिएला कहती हैं, “कहानियों को कहने के लिए सिनेमा एक महान व सजीव माध्यम है। मुझे लगता है कि बॉलीवुड की फिल्में भारतीय कहानियों को बहुत अच्छी तरह और खूबसूरती से कह रही हैं। आजादी के लिए संघर्ष, राष्ट्रीय एकीकरण हासिल करने और वैश्विक उपस्थिति के रूप में उभरने के लिए लगातार संघर्ष। यह सब अद्भुत है।”

अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर काम कर रहीं प्रियंका चोपड़ा और दीपिका पादुकोण जैसे बॉलीवुड कलाकारों पर गाब्रिएला की राय के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि यह शानदार है। अंतर्राष्ट्रीय चेहरों के हॉलीवुड में सफल होने पर मैं हमेशा से उत्साहित रही हूं।”

उन्होंने कहा, “बॉलीवुड में बहुत सारे अद्भुत अभिनेता और अभिनेत्रियां हैं, लेकिन अगर मैं कुछ नामों की बात करूं तो मुझे क्वीन की कंगना रानौत, दीपिका पादुकोण और जाहिर है हॉलीवुड में इतना अच्छा काम कर रही प्रियंका चोपड़ा काफी पसंद हैं। मैं उसके लिए बहुत खुश हूं।”

गाब्रिएला ने अपने युवा दिनों के दौरान भारत की यात्रा की थी और यहां उन्होंने बॉलीवुड फोटोग्राफर सुरेश नटराजन के साथ काम किया था।

वह बताती हैं, “वह बहुत दयालु और अद्भुत थे। मैंने मुंबई में पूरे सात दिन बिताए। मैं वहां के लोगों से आकर्षित हुई। मैं फिर भारत आना और यहां काम करना पसंद करूंगी।”

इसके अलावा वह भारत में फैशन वीक में शामिल होना चाहती हैं।

उन्होंने कहा, “मैं भारत के फैशन का अनुसरण करती हूं। मुझे भारत के फैशन की सुंदरता और समृद्धि पसंद है। मेरे कुछ पसंदीदा डिजाइनर राहुल मिश्रा, मनीष मल्होत्रा, आनंद काबरा और जेजे वलाया हैं और मैं भारत में एक फैशन वीक में अतिथि के रूप में भाग लेने के लिए आमंत्रित होना पसंद करूंगी।”

LIVE TV