गर्मी में कम मेकअप से दिखें खूबसूरत

गर्मी में कम मेकअपनई दिल्ली| पारा चरम पर है। ऐसे में चिपचिपाहट व पसीने वाली गर्मी में कम मेकअप आपके लिए मददगार है। ‘द बॉडी शॉप’ की ट्रेनिंग प्रमुख शिखी अग्रवाल ने त्वचा, बालों व मेकअप संबंधी कुछ टिप्स शेयर किए हैं|

गर्मी में कम मेकअप

-क्लीनजर व फेस क्रीम की जगह फोमिंग जेल व ऑय फ्री लोशन को तव्वजो दें, जिनका एसपीएफ कम से कम 15 हो। दिन में टच-अप करने के लिए एक कॉम्पैक्ट अपने पास रखें, लेकिन चेहरे पर ज्यादा कॉम्पैक्ट पाउडर न लगाएं, क्योंकि इससे रोम छिद्र बंद हो जाएंगे।

-मॉश्चराइजिंग का मतलब त्वचा पर तेल लगाना कतई नहीं है। इसका आशय त्वचा में नमी बनाए रखने से है। इसलिए बेदम त्वचा के लिए ऑयल-फ्री या हल्के मॉश्चराइजर का उपयोग करें। वहीं त्वचा को अंदर से मॉश्चराइज करने के लिए ज्यादा पानी पिएं।

-मोटे या परतदार फाउंडेशन से बचें। हल्की प्रकृति वाले फाउंडेशन का उपयोग करें।

-वाटरप्रूफ मस्कारा इस गर्मी में आंखों के मेकअप को बिगड़ने से बचाने में मदद करता है।

-गर्मी में केवल बालों के अंतिम छोर पर कंडीशनर का उपयोग करें, जिससे स्ट्रेट बालों में वॉल्यूम दिखेगी। ब्लो-ड्राई को भी कुछ समय के लिए बाय-बाय कर दें।

-बालों को जरूरत से ज्यादा धोने से बचें। बालों को झड़ने से रोकने वाले उत्पादों का उपयोग गीले बालों पर ही करें।

LIVE TV