गजब परंपराः अपने ही प्यार को पाने के लिए यहां के लड़कों को करना पड़ता है ये गंदा काम

डेस्क। लोगों को प्यार हो जाता है और प्यार में ना जाने क्या क्या कर बैठते हैं. कई लोग जान लेने देने की बात करते हैं. लोगों को अपना प्यार पाने के लिए कई तरह की मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. इतना आसान नहीं होता अपने प्यार को पाना.

आज हम ऐसी ही एक जगह के बारे में बताने जा रहे हैं जहां पर प्यार को पाने के लिए आपको योद्धा बनना पड़ता है. आईये जानते हैं उस जगह के बारे में जो अब तक आप नही जानते.

प्यार के लिए बहाना पड़ता है खून
इंडोनेशिया के टेंगानन गांव में एक परंपरा निभायी जाती है जिसमे लड़कों को अपना प्यार पाने के लिए खून बहाना पड़ता है. इस गांव में हर साल एक खास किस्म का फेस्टिवल मनाया जाता है जिसे Usaba Sambah फेस्टिवल कहते है. यह फेस्टिवल हर साल मई के महीने में मनाया जाता है. इसमें कुछ ऐसा करना पड़ता है जिससे आपको आपका प्यार मिल जाए.

जानकारी दे दें कि इस त्यौहार में कुंवारे लड़कों को अपनी पसंद की लड़कियों को प्रपोज करने का एक मौका दिया जाता है. लेकिन इससे पहले इन लोगों को गांव के दूसरे लड़कों के साथ हाथ में पंडानस पेड़ की कटीली झाड़ी लेकर लड़ाई करनी पड़ती हैं. जी हाँ, इस लड़ाई में अगर आप जीत जाते हैं तो आपका प्यार आपको मिल जायेगा.

बुमराह ने कगारूओं का किया सफाया, कमिंस ने लिया बदला

इतना ही नहीं, युद्ध के दौरान लड़कियों को तैयार करके पैर से चलने वाले एक पहिए पर बिठाया जाता है. लड़कियां तब तक पहिए पर बैठती हैं, जब तक लड़ाई खत्म नहीं हो जाती. इस लड़ाई में लड़के पूरी दम के साथ लड़ते हैं, जिसमे कभी-कभी उन्हें गंभीर चोटे भी आ जाती हैं, इसमें लड़कों का खून तक बह जाता है.

LIVE TV