गंगा यात्रा के दौरान राज्यमंत्री ठाकुर रघुराज सिंह ने दिया विवादित बयान, कही ये बात

REPORTER- ARJUN VARSBNEY

अलीगढ़- उत्तर प्रदेश भूमि एवं संनिर्माण कर्मकार परामर्श दात्री समिति के अध्यक्ष व दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री ठाकुर रघुराज सिंह ने फिर विवादित बोल बोले हैं। गंगा यात्रा आज अलीगढ़ में पहुंच रही है। ठाकुर रघुराज सिंह भी उसमें शामिल होने के लिए वहां पहुंचे। उससे पहले अतरौली में वह एक जगह पर रुके जहां उन्होंने लोगों के बीच भाषण दिए।

रघुराज सिंह ने कहा बंधुओं समय आ गया है कि हिंदुस्तान में जो हिंदुत्व की रूपरेखा में रहेगा वही इस देश में सरवाइव कर पाएगा। नहीं तो वह हिंदुस्तान में रह नहीं पाएगा उसको रहने नहीं देंगे। हमने तय किया है कि गोली का जवाब गोला से देंगे ।आतंकवादियों ने धमकी दी थी मुझे, मैंने कह दिया कि हिंदुस्तान में आओ पहले और आमने-सामने की लड़ाई लड़ो । औकात नहीं है। गीदड़ भभकी देते रहते हो। इसलिए बंधुओं में कहना चाहूंगा कि हिंदुस्तान में रहना है तो हिंदुस्तान का अनुसरण करना पड़ेगा।

बेईमान लोगों को जो आईएसआई के एजेंट हैं वह अति कर रहे हैं। इसलिए कोई यदि यह सोचे कि हिंदुस्तान में इंशा अल्लाह, भारत तेरे टुकड़े होंगे , इंशाल्लाह इंशाल्लाह। अब नहीं हो पाएगा। इस इंशाअल्लाह को दफना दिया जाएगा। इंशाल्लाह को जिंदा दफना दिया जाएगा । जो भी हिंदुस्तान के टुकड़े करना चाहेगा। अब वह समय आ गया है कि आदरणीय नरेंद्र मोदी की सरकार है और आदरणीय योगी की सरकार है मेरे बंधुओं इसलिए किसी की हैसियत नहीं कि माई के लाल में औकात नहीं यदि पाकिस्तान में रहना है तो पाकिस्तान चले जाओ टिकट हम बना के दे देंगे और हमें कोई आपत्ति नहीं है। जो हिंदुस्तान का समर्थक है वह यहां रह सकता है ।

लेकिन जब पाकिस्तान का समर्थक है वह अभिलंब यहां से चला जाए। नहीं तो उसको जेल में डाल दिया जाएगा और फांसी के तख्ते पर पहुंचा दिया जाएगा। हिंदुस्तान का खाओगे और हिंदुस्तान का विरोध करोगे। हमारे टैक्स से आप जीवित रहोगे । हिंदुस्तान को आप गाली दोगे। वह चलेगा नहीं चलने नहीं देंगे। वह जो शारजील है कल वह भी गिरफ्तार हो गया। और एक और होने वाला है। ऐसे लोगों के साथ सबके f.i.r. हुई है। इनको देशद्रोही कानून के अंतर्गत इनको फांसी के फंदे पर लटकाया जाएगा।

हम लोगों ने यह तय किया है ।इसलिए बंधुओं मैं आपकी सर जमीन अतरौली में आप को चरण वंदन करते हुए कहता हूं कोई यह न सोचो जरा भी किसी ने भी हिमाकत की तो हिंदुस्तान से बाहर होंगे ।देशद्रोहियों के लिए भी। इस देश की बस फूंकोगे । रेल फूंकोगे। सारा खर्चा आप से ले लिया जाएगा। झुकेंगे नहीं हम लोग ।हमारे आदरणीय को जिंदा दफनाने की बात करते हैं। मैं आज भी अपनी बात पर कायम हूं। जो मैंने 12 जनवरी को कहा था कि हम उनके सिपाही हैं । जो भी हमारे नेतृत्व को जिंदा दफनाने की बात करेगा हम उसको घर सहित जिंदा दफना देंगे। कुत्ते की मौत मारे जाएंगे । यह लोग जो भी देशद्रोही ता का काम करेगा वह कुत्ते की मौत मारा जाएगा । पुलिस फोर्स को आदेश है कि ऐसे लोगों का तत्काल मुठभेड़ में मार दिया जाए। इन लोगों ने बहुत गुंडागर्दी कर ली है।

यह मुस्लिम यूनिवर्सिटी के लोग इन गुंडों से मैं कहना चाहूंगा कि जब चाहेंगे मुस्लिम यूनिवर्सिटी को हिंदुस्तान यूनिवर्सिटी कर देंगे। मैं आपको बताना चाहता हूं हिंदुस्तान में रहोगे तो हिंदुस्तान के वासी बनकर रहोगे। हिंदुस्तान का विरोध करोगे तो वह यहां रह नहीं पाओगे। यह विश्व का सबसे बड़ा लोकतंत्र है कोई सोचे कि हिंदुस्तान के टुकड़े करके इस देश में रहलेंगे।

बेरोजगारों और किसानों की आत्महत्या को लेकर कांग्रेस ने साधा सरकार पर निशाना

इस देश में हम हरगिज रहने नहीं देंगे। फांसी के तख्ते पर उनको चढ़ाएंगे। कानून इतना सशक्त हो गया है कि पीएम मोदी की सरकार है योगी की सरकार है कोई भी मैं आईएसआई के एजेंट के रूप में जो उनको सपोर्ट कर रहे हैं आपको भी जेल भेजेंगे। आपकी सारी संपत्ति की जांच कराएंगे। हम चुकेगे नहीं हरगिज । इसलिए अतरौली अब यह मोदी और योगी का शासन हैं यह कांग्रेस का शासन नहीं है सपा का शासन नहीं है बसपा का शासन नहीं है यह तय कर लो और घर-घर जाकर लोगों को बता दो जो गुंडा बदमाशी करेंगे हम हरगिज छोड़ेंगे नहीं ।

LIVE TV