‘अमित शाह ने सबसे पहले ‘दलाली’ शब्द का इस्तेमाल किया’

खून की दलालीनई दिल्ली: राहुल गांधी की ‘खून की दलाली’ की टिप्पणी का बचाव करते हुए उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रमुख राज बब्बर ने सोमवार को कहा कि यह भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने सबसे पहले दलाली शब्द का इस्तेमाल किया था, इसलिए उनसे इस बारे में सवाल पूछा जाना चाहिए।

खून की दलाली पर बढ़ा बवाल

अभिनेता से राजनेता बने बब्बर ने हालांकि सीधे तौर पर शाह का नाम नहीं लिया। इसके बजाय उन्होंने शाह को ‘तड़ीपार’ और ‘जिला बदर’ कहा।

यह पूछे जाने पर कि क्या कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के सेना के संदर्भ में ‘खून की दलाली’ टिप्पणी उचित है? बब्बर ने कहा, “मेरे विचार से यह सवाल एक व्यक्ति से पूछा जाना चाहिए, जिसका शारीरिक वजन ज्यादा है, लेकिन उसकी जुबान और भाषा सही नहीं है। जो यह नहीं समझता कि उसे किस तरह की भाषा का इस्तेमाल करना चाहिए।”

उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी (यूपीसीसी) के प्रमुख ने कहा, “उन्होंने ही सबसे पहले ‘दलाली’ शब्द का इस्तेमाल किया था।”

यह पूछे जाने पर कि वह किसकी तरफ इशारा कर रहे हैं? बब्बर ने कहा, “मैं ‘तड़ीपार’ की बात कर रहा हूं, जो इन दिनों उत्तर प्रदेश में चारों ओर घूम रहा है।”

राहुल गांधी ने छह अक्टूबर को जंतर मंतर पर ‘किसान यात्रा’ के समापन समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कश्मीर में शहीद हुए जवानों के खून पर राजनीति करने का आरोप लगाया था।

गांधी ने कहा, “जो हमारे जवान हैं, जिन्होंने अपना खून दिया है, जम्मू एवं कश्मीर में खून दिया है, जिन्होंने हिंदुस्तान के लिए सर्जिकल कार्रवाई की है, उनके खून के पीछे आप छुपे हैं। आप उनकी दलाली कर रहे हैं।”

बब्बर की यह टिप्पणी एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान आई, जिसमें उन्होंने बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के दो पूर्व नेताओं के कांग्रेस में शामिल किए जाने की घोषणा की।

कांग्रेस में सोमवार को पूर्व सांसद और बसपा महासचिव बृजलाल खबरी और चौधरी ध्रुवलाल शामिल हुए। बसपा से तीन महीने पहले निकाले गए ध्रुवलाल तीन बार विधायक रह चुके हैं।

LIVE TV