खीरी सांसद ने किया सड़क का शिलान्यास

  • 844520bc-7d95-4987-aec7-5814f5f51f16शिलान्यास के मौके पर सांसद ने कहा अंदेश नगर में जल्द बनेगा कृषि महाविद्यालय

लखीमपुर के मोहल्ला भरतपुरी मे खीरी सांसद अजय मिश्र टेनी 135 मीटर रोड का शिलान्यास किया इस मौके पर जनसभा का आयोजन किया गया ।कार्यक्रम के आयोजक अधिवक्ता संघ के पूर्व महामंत्री अरविंद त्रिपाठी ने कहां की खीरी जिले मे नव सांसद हुए पर किसी ने हमारी जनसमस्याओं को लेकर लोकसभा में बात ही नहीं रखी पर जब से सांसद अजय मिश्र हुए हे इन्होंने जिले की समस्याओं को हमेशा लोकसभा मे बात रखी हे ।हमारे देश को व हमारे जिले को ऐसे ही सांसद चाहिए । मुख्य अतिथि खीरी सांसद अजय मिश्र ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी हमेशा अच्छे कार्य करते हुए आ रही है और हमेशा अच्छे कार्य करेगी उन्होंने कहा हमारे देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने देश को ऊंचाइयों पर ले जाने का कम किया है उन्होंने बताया कि जल्द ही खीरी जिले के अंतर्गत अंदेश नगर गांव में कृषि महाविद्यालय जल्द ही खुलेगा। भारत सरकार बीपीएल कार्ड धारकों को एलपीजी सिलेंडर मुक्त देगी व जिन लोगों के एक्सीडेंट में हाथ या पैर कट गए हैं उन लोगों का विशेषज्ञों द्वारा मुफ्त में इलाज कराया जाएगा । व विकलांगों को मुफ्त में स्कूटी मिलेगी । इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी के युवा नेता व वाई डी सी के पूर्व जिलाध्यक्ष योगेश वर्मा ,अमरीश सिंह संजय मिश्र ,सुमित जायसवाल ,बृजेश पाल ,सोनू ,सौरभ त्रिपाठी ,सुमित, आशीष रस्तोगी ,आदि लोग मौजूद रहे ।

LIVE TV