खट्टर ने भी हैलीपेड पर किया हजारों लीटर पानी वेस्ट

Manohar-Lal-Khattar_562a361dadf9cएजेंसी/ यमुनानगर : देश के सैकड़ों जिले सूखे की मार झेल रहे है। हालात इतने खराब है कि महाराष्ट्र के लातूर जिले में ट्रेन से पानी पहुंचाया जा रहा है, लेकिन नेताओं को हैलीपैड और सड़कों पर पानी छिटवाने से फुर्सत नहीं है। उनके लिए पानी को पीने से ज्यादा जरुरी फिजूल की बर्बादी सुहाती है। ताजा मामला हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर से जुड़ा है।

यमुनानगर में खट्टर के हेलीकॉप्टर को उतारने के लिए हैलीपैड बनाने पर हजारों लीटर पानी खर्च कर दिया गया। दरअसल हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर एक कार्यक्रम में शिरकत करने यमुनानगर पहुंचना था और सीएम के दौरे से पहले हैलीपैड के आस-पास जमकर पानी बहाया गया ताकि जब सीएम साहब जमीन पर उतरे तो उन्हें धूल का सामना ना करना पड़े।

गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया जब सूखा प्रभावित इलाके का दौरा करने निकले थे, तो सड़कों पर धूल न उड़े इसलिए सड़कों को पानी से धोया गया था। बाद में सिद्धारमैया ने सफाई देते हुए कहा था कि वो डिप्टी कमिश्नर से इश मामले को देखने के लिए कहेंगे।

LIVE TV