क्रिमिनल जस्टिस सीरीज के कारण सुर्खियों में आए पंकज त्रिपाठी के अभिनय से प्रभावित होकर मनोज बाजपेयी ने कही ये बड़ी बात

पंकज त्रिपाठी ने कहा कि मुझे क्रिमिनल जस्टिस सीरीज के लिए काफी तारीफें मिल रही हैं. जो लोग एक्टिंग को जानते हैं वो आकर मेरी तारीफें कर रहे हैं. मनोज बाजपेयी ने मुझे कहा कि ये तू क्या कर रहा है ?

क्रिमिनल जस्टिस सीरीज के कारण सुर्खियों में आए पंकज त्रिपाठी के अभिनय से प्रभावित होकर मनोज बाजपेयी ने कही ये बड़ी बात

पंकज त्रिपाठी ने हाल ही में मिर्जापुर नाम की वेबसीरीज में अपनी एक्टिंग के जलवे बिखेरे थे. इस वेबसीरीज़ के बाद से ही उन्हें कालीन भैया के नाम से पहचाना जाने लगा. हालांकि फिलहाल पंकज अपनी वेबसीरीज क्रिमिनल जस्टिस के चलते सुर्खियों में बने हुए हैं. इस वेबसीरीज़ में उनके काम की काफी तारीफ हो रही है. यहां तक कि पंकज के रोल मॉडल मनोज बाजपेयी ने भी उनके इस किरदार की काफी तारीफें की हैं.

पंकज ने कहा कि ‘मुझे क्रिमिनल जस्टिस सीरीज के लिए काफी तारीफें मिल रही हैं. जो लोग एक्टिंग को जानते हैं वो आकर मेरी तारीफें कर रहे हैं. मनोज बाजपेयी ने मुझे कहा कि ये तू क्या कर रहा है ? कैसे कर रहा है ? मनोज भाई मेरे रोल मॉडल हैं और मेरे लिए बहुत बड़ी प्रेरणा हैं क्योंकि वे भी बिहार के क्षेत्र से आते हैं और मुझे उस दौरान यही लगता था कि जब मनोज भाई भी एक्टर बन सकते हैं तो मैं क्यों नहीं बन सकता हूं. ये एक अच्छी फीलिंग है कि आपके रोल मॉडल आपकी प्रशंसा कर रहे हैं.’

https://www.instagram.com/p/BoLCADgFcl_/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_loading_state_script

गौरतलब है कि पंकज ने लंबे संघर्ष के बाद इंडस्ट्री में अपना मुकाम हासिल किया है. उन्होंने फिल्म मसान और गैंग्स ऑफ वासेपुर से जबरदस्त सुर्खियां बटोरी थी. एक दौर ऐसा था जब वे रामगोपाल वर्मा के पास भी रोल्स के लिए जाया करते थे.

पिस्टल लेकर ‘tik-tok’ पर बना रहा था विडियो, गोली चलने से हुई मौत

पंकज अपनी जिंदगी में महिलाओं के योगदान को काफी अहम मानते हैं. उन्होंने एक बार कहा था कि जब गैंग्स ऑफ वासेपुर के बाद हर कोई उनके पास गन्स वाले रोल्स लेकर आ रहा था तब उन्हें नील बट्टे सन्नाटा जैसी फिल्म अश्विनी जैसी बेहतरीन डायरेक्टर ने दी थी. इसके अलावा पंकज अपनी जिंदगी में पत्नी के योगदान को भी बेहद अहम मानते हैं. पंकज की वाइफ की मुंबई में टीचर की नौकरी लग गई थी और पंकज एक स्ट्रगलर के तौर पर मुंबई में काम मांगने जाते थे. लंबे संघर्ष के बाद पंकज एक सफल करियर बनाने में कामयाब रहे हैं.

LIVE TV