कोहली ने श्रीलंका से हार पर दिया बड़ा बयान, कहा- हमेंशा नहीं जीत सकता भारत

कोहलीलंदन। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने चैंपियंस ट्रोफी में दमदार स्कोर खड़ा करने के बावजूद श्री लंका से मिली हार के बाद कहा कि उनकी टीम अजेय नहीं है। भारत ने श्री लंका के सामने 322 रन का मुश्किल लक्ष्य रखा, लेकिन श्रीलंकाई टीम ने उसे तीन विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया। कोहली ने मैच के बाद प्रेस ब्रीफिंग में कहा, ‘मेरी निजी राय है कि हमने पर्याप्त स्कोर खड़ा किया था और मैं यह भी मानता हूं कि हमारे गेंदबाजों ने अच्छी गेंदबाजी की।’

भारतीय टीम के कप्तान ने कहा, ‘अगर श्रीलंकाई बल्लेबाज इस तरह की बल्लेबाजी करते हैं और हर कोई अच्छा खेल दिखाता है तो आपको विरोधी टीम को श्रेय देना होगा। हम अजेय नहीं हैं।’ उन्होंने कहा, ‘हम उन टीमों के खिलाफ खेल रहे हैं जो कि खुद चैंपियन टीमें हैं। मुझे लगता है कि हमने अच्छी गेंदबाजी की। यहां आपको दूसरी टीम को श्रेय देना होगा।’

कोहली ने कहा कि अपने साथियों की आलोचना करने के बजाय वह श्रीलंकाई बल्लेबाजों के शानदार प्रदर्शन के लिये उनकी सराहना करना चाहेंगे। उन्होंने कहा, ‘अगर कोई टीम इस तरह की मानसिकता से क्रिकेट खेलती है और अपने शॉट का अच्छा नमूना पेश करती है तो आपको उनकी प्रशंसा करनी पड़ेगी। आपको कहना होगा कि बहुत शानदार खेले।’

मौजूदा चैंपियन भारत अब करो या मरो वाली स्थिति में आ गया है और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाला मैच अब वास्तविक क्वॉर्टर फाइनल बन गया है। इस मैच में जीत दर्ज करने वाली टीम सेमीफाइनल में जगह बनाएगी। कोहली ने कहा, ‘हां, यह बेहद रोमांचक बन गया है। अब असल में हर मैच क्वॉर्टर फाइनल बन गया है। हमारे ग्रुप में अभी प्रत्येक टीम के 2-2 अंक हैं और अगर आप अपना अगला मैच जीत जाते हो तो आगे बढ़ जाओगे। मेरी नजर में सभी टीमों के लिये रोचक स्थिति है।’

कोहली ने कहा, ‘इस टूर्नमेंट से जुडे़ हर व्यक्ति और प्रशंसक के लिए भी यह रोचक स्थिति है। यह बेहतरीन स्थिति है जहां आपको एक तरह से 2 क्वॉर्टर फाइनल मैच खेलने हैं और अब यह अधिक प्रतिस्पर्धी क्रिकेट बनने वाला है। हमारे सामने अब पूरी परिस्थिति स्पष्ट है और इससे सभी टीमों के लिये आगे बढ़ने का मार्ग खुला है।’

LIVE TV