कोहली की तरह बनना चाहता है अंग्रेजों की टीम का ये खिलाड़ी

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली के चाहने वालों की संख्या कम नहीं हैं। वहीं कुछ क्रिकेटर उनके खेलने के अंदाज से इतने प्रभावित है कि वह खुद को उनके जैसा बनाने की चाहत रखते हैं। इन्हीं में एक हैं इंग्लैंड के युवा क्रिकेटर ओली पोप जो खुद को कोहली जैसा बनाना चाहते हैं। ओली एक बल्लेबाज हैं जो इन दिनों भारत में इंडिया ए के साथ चल रही सीरीज में खेल रहे हैं।

इस 21 साल के बल्लेबाज को कोहली की बल्लेबाजी तकनीक बहुत पसंद है और उन्होंने कहा कि भारतीय कप्तान को बल्लेबाजी करते हुए देखना विशेषकर नाटिघंम टेस्ट में जिसमें भारत ने इंग्लैंड को 203 रन से मात दी थी, शानदार रहा। पोप इस समय इंग्लैंड लांयस के साथ भारत दौरे पर हैं, उन्होंने कहा, ‘‘मैं आमतौर पर किसी अन्य खिलाड़ी की नकल करने की कोशिश नहीं करता लेकिन एक ऐसा खिलाड़ी है जिसकी नकल करने में मुझे कोई परेशानी नहीं होगी, वो कोहली है। ”

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि जिस तरह से उन्होंने (कोहली) बल्लेबाजी की, उनके खिलाफ खेलना और उन्हें सामने देखना शानदार था। मुझे उन्हें खेलते हुए देखना बहुत अच्छा लगा, मैंने उनसे काफी कुछ सीख भी ली। ” बता दें कि ओली भारत में बेहदर प्रदर्शन विश्व कप की टीम में दावेदारी पेश करना चाहते हैं। ओली भारतीय कप्तान विराट कोहली की बल्लेबाजी से काफी प्रभावित हैं और उनकी तरह खेलना चाहते हैं। ओली आमतौर पर किसी अन्य क्रिकेटर की शैली की नकल करने से गुरेज करते हैं लेकिन इंग्लैंड के युवा बल्लेबाज ने शनिवार को स्वीकार किया कि भारतीय कप्तान विराट कोहली का अनुकरण करने से उन्हें कोई परेशानी नहीं है।

ओली मिडल ऑर्डर बल्लेबाज हैं। वह बल्लेबाजी के साथ-साथ विटेटकीपिंग में भी भूमिका निभाते हैं। उन्होंने अगस्त 2018 में हुए भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दाैरान डेब्यू किया था। हालांकि वह 2 टेस्ट मैचों में मिले माैकों का फायदा नहीं उठा सके और सिर्फ 54 रन ही बना सके लेकिन इस युवा बल्लेबाज ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में अपने प्रदर्शन से सबको प्रभावित किया।

मोदी ने बताया कि मुझसे किस चीज में सीनियर है चंद्रबाबू नायडू

ओली प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 23 मैच खेले चुके हैं, जिसमें उन्होंने 5 शतक 3 अर्धशतक की बदाैलत 51 . 03 की औसत से 1,378 रन बनाए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 158 रहा। वहीं ‘लिस्ट ए’ क्रिकेट में 25 मैचों में 39.17 की औसत से 666 रन बना चुके हैं।

LIVE TV