कोर्ट में बोला पति जब राहुल गांधी प्रधानमंत्री बनकर 6 हजार रुपए देंगे तब पत्नी को दुंगा गुजारा भत्ता

भोपाल। मध्य प्रदेश के इंदौर में एक ऐसा मामला आया है कि जो सुनाता है उसकी हंसी निकल जाती है। बता दें कि अपनी पत्नी को गुजारा भत्ता देने के लिए पति ने राहुल गांधी के महीने में न्यूनतम आय वाले वादे की दलील पेश कर दी। कोर्ट में पति ने कहा कि जब राहुल पीएम बनेंगे और छह हजार देंगे उसमें से वो पत्नी को गुजारा भत्ता देता।

सुखलिया निवासी आनंद शर्मा ने सुनवाई के दौरान कहा, मेरी मंशा कोर्ट के आदेश की अवहेलना करना नहीं है। लेकिन बेरोजगारी के कारण हर महीने पत्नी को भरण-पोषण का खर्च नहीं दे सकते हैं।

साथ ही कोर्ट को भरोसा दिलाया कि अगर राहुल गांधी अगले प्रधानमंत्री बनते हैं, तो वह पत्नी को हर महीने गुजारा भत्ता देगा। इसके पीछे उसने दलील दी, राहुल गांधी ने अपने घोषणा-पत्र में ऐलान किया है कि आगामी लोकसभा चुनाव में अगर उनकी सरकार बनी तो वह बेरोजगारों के खाते में हर महीने छह हजार रुपए देंगे।

उन्होंने यह भी कहा, मैं पूरे होशोहवास में यह लिखकर देता हूं कि राहुल गांधी के प्रधानमंत्री बनने के बाद जो राशि मुझे मिलेगी, उसमें से हर महीने साढ़े चार हजार रुपए पत्नी को दे दूंगा। कोर्ट चाहे तो वह बेरोजगार भत्ते की राशि में से पत्नी के गुजारे भत्ते की रकम सीधे उसके खाते में जमा करने का आदेश दे सकती है।’

इस नए अंदाज़ में दिखी जाह्नवी कपूर , ईशान खट्टर ने सोशल मीडिया पर किया शेयर

आनंद ने बताया कि 2006 में दीपमाला से उनकी शादी हुई थी। कुछ दिन बाद से ही दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया। जिसके बाद पत्नी ने यह केस दायर किया है। उनकी 12 साल की एक बेटी आर्या है। कोर्टने साढ़े चार हजार रुपए में से डेढ़ हजार बेटी को अदा करने के आदेश दिए थे।

LIVE TV