कोरोना के पसरते पैर, बीते 24 घंटों में आए इस साल के सबसे अधिक मामले

कोरोना का प्रकोप अब देश में दुबारा से पैर पसार चूका है। इस बात की पुष्टि करते हैं रविवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय दवारा जारी हुए कोरोना के आकड़े। इस रिपोर्ट से पता चलता है कि पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना संक्रमण के 93,249 नए मामले सामने आए हैं, जो कि इस साल के सर्वाधिक हैं। इसी दौरान 513 लोगों की कोरोना से मौत भी हो चुकी है। कोरोना से हुए संक्रमित लोगों की बात करें तो अब ये संख्या बढ़कर 1,24,85,509 हो गयी है और अब तक कुल 1,64,623 लोग कोरोना के चलते अपनी जान गावां चुके हैं। एक्टिव मरीजों की संख्या की बात करें तो करीब सात लाख लोगों का अभी भी इलाज चल रहा है।

स्वास्थ्य़ मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक़ बीते 24 घंटों में 32688 नए एक्टिव मरीजों के जुड़ने के बाद कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 6,91,597 हो गई है। इस दौरान 60048 लोगों ने कोरोना को मात भी दी है। इसके साथ ही कोरोना से ठीक हुए मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 1,16,29,289 हो गई है। रिकवरी रेट गिरकर 93.14 फीसदी हो गई है, वहीं मृत्य दर 1.31 फीसदी हो गई है। चिंता की बात ये है कि पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 7.99 फीसदी हो गया है।

LIVE TV