कैराना पर सपा के संतों को मिली धमकी, बम से उड़ा देंगे

कैराना प्रकरणमेरठ : कैराना प्रकरण की जाँच से जुड़ी रिपोर्ट को राज्यपाल को सौंप कर लौट रहे संतों ने अखिल भारतीय संत समाज के राष्ट्रीय संयोजक यति नरसिंहानन्द पर बम से उड़ाने की धमकी देने का आरोप लगाया है। संत प्रमोद कृष्णम, कल्याण देव और चक्रपाणी ने एसएसपी गाजियाबाद से इस मामले में शिकायत की है।

कैराना प्रकरण में नया मोड़

कैराना से हिन्दुओं के पलायन को लेकर सपा सरकार ने इस पूरे घटनाक्रम की जांच के लिए संत प्रमोद कृष्णम, कल्याण देव और चक्रपाणी को भेजा था| इन संतों का आरोप है कि इस जांच की रिपोर्ट को मुख्यमंत्री और राज्यपाल को सौंपने के बाद वापस लौटते समय इन्हें ये धमकी दी गयी|

प्रतिनिधि मंडल का कहना है कि ट्रेन से वापस लौटते वक्त अलीगढ़ के पास संत प्रमोद कृष्णम,कल्याण देव और चक्रपाणि को फोन पर धमकी दी गई|

प्रतिनिधि मंडल का आरोप है कि फोन करने वाले व्यक्ति ने अपना नाम नरसिंहानन्द बताया और धमकी देते हुए कहा कि वह (प्रतिनिधि मंडल) हिन्दुओं के खिलाफ रिपोर्ट दे रहे हैं| मुस्लिमों के हित में काम कर रहे हैं। कैराना में गलत रिपोर्ट देकर उन्होंने हिन्दुओं को खिलाफ काम किया है, जिसकी सजा उन्हें भुगतनी होगी और उन्हें बम से उड़ाया जाएगा।

इसके संबंध में संतों ने एसएसपी गाजियाबाद से फोन पर की है और जिस नंबर से फोन आया है वह भी उन्हें उपलब्ध करा दिया गया है।

यति नरसिंहानन्द ने क्या कहा

अखिल भारतीय संत समाज के राष्ट्रीय संयोजक यति नरसिंहानन्द ने कहा कि उन्होंने धमकी नहीं दी, बल्कि इन संतों से बात कर उन्हें सलाह दी थी। उनसे कहा गया था कि उन्होंने संतों का नाम बदनाम किया है और वह हिन्दुओं के खिलाफ गलत रिपोर्ट दे रहे हैं। वह अपने पैतृक क्षेत्र संभल में ही जाकर देखें कि वहां पर क्या हालात हैं। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि यह संत नहीं माफिया हैं|

LIVE TV