कैराना के तंबुओं में हुआ था रेप

हिन्दुओं के पलायनवाराणसी| सांसद केसी त्यागी ने कैराना मामले में बड़ा खुलासा किया है| उन्होनें हिन्दुओं के पलायन को गलत बताते हुए एक रिपोर्ट के ज़रिये ये दावा किया कि साल 2014 में यहाँ हुए दंगों के बाद 50 हजार मुस्लिम परिवार सवा साल तक तंबुओं में रहे| इस दौरान मुस्लिम महिलाओं के साथ रेप हुआ था|

हिन्दुओं के पलायन पर बड़ा खुलासा

उन्होनें कहा कि बीजेपी सांसद हुकुम सिंह झूठ बोल रहे हैं| ऐसे आंकड़ों के लिए हुकुम सिंह पर क्रिमिनल एक्ट के तहत कार्रवाई होनी चाहिए| ये सभ्य समाज के लिए शर्मनाक है। कैराना मुस्लिम बाहुल क्षेत्र है, जिसमें 85 प्रतिशत मुस्लिम और 15 प्रतिशत हिंदू लोग हैं। दोनों ही कानून व्यवस्था और रोजगार को लेकर पलायन कर रहे हैं|

यह भी पढ़ें : कैराना के बाद बीजेपी सांसद ने सीएम अखिलेश पर फोड़ा एक और ‘बम’

उन्होने कहा कि कश्मीरी पंडितों के पलायन का मुद्दा, 84 के दंगों में सिखों का मामला और 2002 में गोधरा के दंगों के बाद मुस्लिमों का पलायन एक अलग मुद्दा है। इससे कैराना की तुलना नहीं की जा सकती|

इस मामले में आज बीजेपी का जांच दल पार्टी के नेता विधानमण्डल दल सुरेश खन्ना के नेतृत्व में कैराना पहुंचा है। इस दल में खन्ना के अलावा डा. राधामोहन दास अग्रवाल, सांसद बागपत डा. सतपाल सिंह, सांसद सहारनपुर राघव लखन पाल शर्मा, सांसद बुलन्दशहर डा. भोला सिंह, सांसद अलीगढ सतीश गौतम, सांसद आंवला धर्मेन्द्र कश्यप और यूपी के पूर्व डीजीपी बृजलाल शामिल हैं। इनके साथ शामली संसद हुकुम सिंह भी आये हुए हैं।

इससे पहले केंद्रीय मंत्री श्रीपद नायक ने कहा था कि बहुत जल्द तीन मंत्रियों का एक दल कैराना का दौरा करेगा और स्थिति का आकलन करेगा| उन्होनें कहा कि हिन्दुओं के कथित पलायन के मामले पर खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कैराना पर एक्शन के मूड में हैं|

क्या है मामला

इस तरह के आरोप हैं कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में शामली जिले के कैराना से हिंदू परिवारों को दूसरे समुदाय के लोगों ने घर छोड़ने को मजबूर किया। हालांकि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने इसका खंडन करते हुए भाजपा नेताओं पर क्षूठ बोलने का आरोप लगाया है।

LIVE TV