पसलियों के नीचे तेज दर्द और बुखार का आना, हो सकता है कैंसर का लक्षण

कैंसर एक ऐसा शब्द है जिसका नाम सुनकर ही लोग कांप जाते हैं। कैंसर शरीर में कैसे घुसता है और इसके क्या कारण है यह बताने में कई बार डॉक्टर भी धोखा खा जाते हैं। यह जान लेना बहुत जरूरी होता है कि पुरुषों में और महिलाओं में कैंसर के लक्षण बहुत अलग अलग होते हैं। इसलिए समय रहते इसका पता लगाना बहुत जरूरी होता है। अगर बार बार टेस्ट कराना या डॉक्टर से मिलना आपके लिए संभव नहीं है तो कैंसर के लक्षणों को समझकर आप इससे सावधान रह सकते हैं। जिस तरह समय में बदलाव आ रहा है उसी तरह बीमारियों के लक्षण भी बदलते जा रहे हैं। अगर कैंसर की बात करें तो डॉक्टर्स का कहना है कि अब कैंसर के लक्षण काफी अलग दिखते हैं। कैंसर पहले स्टेज में पता लागा लेने पर कीमोथेरेपी, लेजर थेरेपी और रेडियोथेरेपी आदि की मदद से इसका इलाज हो सकता है। तो आइए जानते हैं पुरुषों में कैसे दिखते हैं कैंसर के लक्षण—

 कैंसर का संकेत

पुरुषों में कैंसर के लक्षण

  • वजन के असामान्य रूप से कम होना कैंसर का लक्षम हो सकता है। अगर बिना किसी प्रयास, जैसे डाइटिंग और हैवी एक्सरसाइज़ आदि के शरीर का वजन 4 – 5 किलो से ज्यादा कम हो जाये तो इसे कैंसर का प्राथमिक लक्षण के रूप में देखा जा सकता है।
  • अक्सर कई सारे युवक शरीर में दर्द की शिकायत करते हैं। अधिकांश मामलों में इस समस्या का कारण अस्वस्थ जीवन शैली होती है। हांलाकि इस तरह शरीर में दर्द लगातार होता है, तो हड्डी के कैंसर के लिए इसकी जांच की जानी चाहिए।
  • क्या आप जानते हैं कि पुरुषों क भी स्तन कैंसर की समस्या हो सकती है। जी हां पुरुषों में भी यह रोग होता है, हांलाकि पुरुषों में ये कैंसर बहुत कम होता है। तो यदि आपको अपने स्तनों के आकार में कोई वृद्धी, अपने निपल्स के आसपास परिवर्तन या अपने निपल्स से किसी प्रकार के द्रव्य का रिसाव दिखे तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें, ये स्तन कैंसर के लक्षण हो सकते है।
  • क्या आपके दोनों अंडकोशों में से कोई भी या दोनों में भारीपन महसूस हो रहा है? क्योंकि यह वृषण कैंसर का प्रारंभिक संकेत हो सकता है। ऐसा होने पर तत्काल डॉक्टर को दिखाएं और इनकी जांच कराएं।
  • महिला में उनके हार्मोन्स के कारण अवसाद की समस्या अधिक होती है। लेकिन यदि आप एक मस्त रहने वाले, दिल-ख़श इंसान हैं और अचानक अवसाद से ग्रस्त रहने लगे हैं तो यह अग्नाशय के कैंसर का संकेत हो सकता है। इसे हल्के में न लें और तत्काल डॉक्टर से इस विषय पर परामर्श लें।
  • यूं तो बुखार एक आम समस्या है, लेकिन लगातार बुख़ार बने रहना कैंसर का लक्षण हो सकता है। दरअसल कैंसर के मरीज की रोग-प्रतिरोधक क्षमता कमजोर हो जाती है, जिसके कारण भी मरीज को अक्सर बुखार रहने लगता है। ब्लड कैंसर, ल्यूकीमिया इत्यादि में अक्सर बुखार के लक्षण नज़र आते हैं।
  • पुरुषों में महिलाओं की चुलना में कैंसर होने की दोगुनी आशंका होती है। यदि आप धूम्रपान करते हैं और सांस लेते समय या चालते समय अपनी पसलियों में तेज दर्द महसूस करते हैं तो तुरंत अपनी जांच कराएं, ये कैंसर का लक्षण हो सकता है।
  • थकान, नपुंसकता और वैवाहिक समस्याएं आदि कुछ ऐसी समस्याएं हैं जो लगभग एक साथ आती हैं। हो सकता है आप इसके लिए अपनी व्यस्थ जीवन शैली को ही वजह मानते हुए ख़ुद को दोषी ठहराएं, लेकिन सच तो यह है कि थकान रक्त कैंसर का पहला लक्षण होता है। इसमें मरीज बिना वजह थका-थका महसूस करता है और कभी-कभी तो वह हाथ पांव से काम करने लायक भी नहीं रहता।
  • प्रोस्टेट कैंसर पुरुषों में सबसे बड़े हत्यारे का काम करता है। तो यदि आपको अपने अंडरवियर में खून दिखे तो तुरंत डॉक्टर के पास जाएं। यदि मूत्र त्यागते समय यदि रक्त आए तो यह प्रोस्टेट कैंसर का एक बड़ा लक्षण होता है।
  • अगर किसी को लम्बे समय से कब्ज की शिकायत रहती हो अथवा लम्बे समय से डायरिया की परेशान हो तो ये कोलोन कैंसर या उदर के कैंसर के संकेत हो सकते हैं। धूम्रपान से इस प्रकार के कैंसर के होने की संभवना कई गुना तक बढ़ जाती है।
  • त्वचा में असामान्य बदलाव होना कैंसर के संकेत हो सकते हैं। अगर किसी की त्वचा बेवजह सांवली या काली पड़ने लगी हो या ख़ुष्क होकर झड़ने लगी हो तो यह त्वचा कैंसर का संकेत हो सकता है। त्वचा का पीला पड़ना भी कैंसर होने का संकेत होता है।

LIVE TV