केरल विमान हादसे के बाद चश्मदीदों ने बताया कैसा था वह खतरनाक मंजर

दुबई से आ रहे विमान के अचानक दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद चारों और चीख पुकार, खून से सने कपड़े, डरे सहमे लोगों के दर्दनाक आवाजों और सायरनों की आवाजों से पूरा इलाका दहल गया। एयर इंडिया का विमान शुक्रवार को केरल के कोझिकोड हवाई पट्टी पर अचानक फिसल कर खाई में गिर गया। विमान के दो हिस्सों में टूटने की सामने आई तस्वीरों के बाद हादसे में कम से कम 17 लोगों की मौत की बात सामने आई।

भारी बारिश के बीच स्थानीय नागरिकों और बचावकर्मियों ने फुर्ती दिखाई। इस बीच विमान में बैठे यात्रियों को भी समझ में नहीं आया कि अचानक ऐसा क्या हो गया जो पूरा इलाका पलभर में चीख पुकार से गूंज उठा। चंद पलों में बदली इस तस्वीर में यात्रियों का सारा सामान यहां वहां बिखर गया और लोग दर्दभरी आवाज सुन मदद के लिए दौड़े। चश्मदीदों ने बताया कि विमान हादसा होते ही वह बिना विलम्भ के लिए सभी को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए आगे बढ़े। इसी के साथ उन्होंने जितनी भी मदद हो सकती थी वह की।

LIVE TV