केरल के निर्भया रेप कांड में ढिलाई दिखाने पर हटाये गए डीएसपी

एर्नाकुलम । एर्नाकुलम में केरल का निर्भया रेप कांड मामला सामने आया था।  इसमें लॉ का कोर्स कर रही 30 साल की दलित छात्रा के साथ रेप किया गया। इस मामले की जांच में ढिलाई बरतने पर एक पुलिस अधिकारी पर भी गाज गिरी। पेरुम्ब्वूर के डीएसपी को जांच टीम से हटा दिया गया है। साथ ही जांच टीम में कुछ अन्य अधिकारी भी शामिल किये गये हैं। अब 24 आफीसर इस मामले की जांच कर रहे हैं।

केरल का निर्भया रेप कांड : सामने आया अभियुक्त का स्केच

केरल का निर्भया रेप कांड

वहीं इस मामले में दो प्रवासी मजदूरों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। इससे पहले पुलिस ने मामले में मुख्य संदिग्ध का स्केच जारी किया। पुलिस ने इस मामले में अभी तक लगभग 10 लोगों से पूछताछ की लेकिन  किसी को भी पुलिस ने अभी तक हिरासत में नहीं लिया है। वहीँ मुख्यमंत्री ओमान चांडी ने पीड़िता की बहन को सरकारी नौकरी और परिजनों को 10 लाख रुपए तक का मुआवजा देने की बात कही है।

LIVE TV