केरल: अनाथालय में बच्चों के साथ राहुल गांधी ने किया लंच, वीडियो कॉल पर जुड़ी रहीं प्रियंका

कांग्रेस पार्टी के पूर्वाध्यक्ष राहुल गांधी इन दिनों केरल के दौरे पर हैं। आपको बता दें कि राहुल केरल में अपनी पार्टी का प्रचार करने में लगे हुए हैं। इस दौरान उन्होंने कई कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। राहुल गांधी ने अपने केरल दौरे की शुरुआत वायनाड के थिरुनेली मंदिर में पूजा करने के साथ की। जिसके बाद वह कलपेट्टा इलाके में जीवन ज्योति अनाथालय पहुंचे जहां उन्होंने बच्चों के साख लंच किया। इस दौरान राहुल गांधी ने वीडियो कॉल के माध्यम से प्रिंयका गांधी वाड्रा को भी जोड़े रखा।

वीडियो कॉल के माध्यम से जुड़ी प्रिंयका गांधी वाड्रा वहां मौजूद कुछ बच्चों से बात-चीत भी की। जानकारी के लिए आपको बता दें कि केरल में छह अप्रैल को 140 सीटों के लिए मतदान होने वाले हैं। जिसको ध्यान में रखते हुए कांग्रेस पार्टी अपनी पूरी ताकत झोकने में लगी हुई है। वहीं दूसरी ओर भारतीय जनता पार्टी ने भई चुनाव प्रचार करने के लिए मौदान में काफी बड़े-बड़े योद्धाओं को भेजा है। इसमें सीएम योगी आदित्यनाथ का नाम भी शामिल है। आपको बता दें कि बीते साल भाजपा को यहां से केवल एक ही सीट प्राप्त हो सकी थी। जिसके बाद से पार्टी लोगों को ध्यान अपनी ओर खींचने का पूरा प्रयास कर रही है। वहीं दूसरी ओर कांग्रेस भी भाजपा को चुनौती देने के लिए खड़ी हुई है।

LIVE TV