केदार-धोनी की जोड़ी ने पहले ही मैच में ऑस्ट्रेलिया को दी मात, पांच मैचों की वन-डे सीरीज में 1-0 की बढ़त…

केदार जाधव (81*) और एमएस धोनी (59*) की शानदार अर्धशतकीय पारियों की बदौलत टीम इंडिया ने शनिवार को पहले वन-डे में ऑस्ट्रेलिया को छह विकेट से हराकर पांच मैचों की वन-डे सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।

केदार-धोनी की जोड़ी ने पहले ही मैच में ऑस्ट्रेलिया को दी मात

हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेले गए पहले वन-डे में ऑस्ट्रेलिया ने भारत के सामने 237 रन का लक्ष्य रखा। जवाब में टीम इंडिया ने 10 गेंदे शेष रहते ही लक्ष्य को हासिल कर लिया। टीम इंडिया की तरफ से केदार जाधव और एमएस धोनी के बीच 141 रन की अटूट साझेदारी हुई।

इस मुकाबले में धोनी ने 68 गेंदों में अपने वन-डे करियर का 71वां अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने 72 गेंदों का सामना करते हुए छह चौके और एक छक्के की मदद से नाबाद 59 रन बनाए।

वहीं, केदार जाधव ने 67 गेंदों में फिफ्टी जड़ते हुए वन-डे करियर का अपना 5वां अर्धशतक बनाया। 87 गेंदों में 9 चौके और 1 छक्के की मदद से उन्होंने 81 रन की नाबाद पारी खेली। इसके लिए उन्हें मैन ऑफ मैच चुना गया।

अपनी पहली ही गेंद पर विकेट गंवा बैठे शिखर का फॉर्म भारतीय टीम के लिए चिंता का सबब होगा। यहां से कप्तान विराट कोहली ने उपकप्तान रोहित शर्मा के साथ मिलकर न सिर्फ टीम को संभाला बल्कि दूसरे विकेट के लिए 76 रन भी जोड़े।

अम‍िताभ बच्चन-तापसी पन्नू स्टारर फिल्म बदला की र‍िलीज से पहले खुला बदला का सस्पेंस

भारत आसानी से जीत की ओर बढ़ती दिख रही थी, तभी स्पिनर एडम जंपा ने एकबार फिर विराट कोहली को अपना शिकार बनाया। 17वें ओवर की आखिरी गेंद पर हुई एक भारी अपील को अंपायर ने ठुकरा दिया।

मगर ऑस्ट्रेलिया ने डीआरएस लेने में कोई देरी नहीं की। फैसला भारत के खिलाफ गया और 45 गेंद में 44 रन बनाने के बाद विराट को लौटना पड़ा। यह पिछले तीन मैच में दूसरा मौका था जब विराट को जंपा ने आउट किया।

LIVE TV