मौसम की वजह से बाबा केदारनाथ के दर्शन नहीं कर पाए राष्ट्रपति

केदारनाथ मंदिररुद्रप्रयाग : राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का केदारनाथ धाम दौरा रद्द हो गया है| उनको ले जा रहा  हेलीकॉप्टर खराब मौसम की वजह से रास्ते से लौट गया।उन्होंने कुछ देर गोचर पहुंचकर मौसम साफ होने का इंतजार भी किया। लेकिन, केदारनाथ के लिए तीन बार उड़ाने भरने के बावजूद उन्हें वापस लौटना पड़ा।

इससे पहले मौसम की खराबी के चलते  राष्ट्रपति को ले जा रहे एमआई 17 हेलिकॉप्टर की धाम में लैंडिंग नहीं हो पाई। इसके बाद गोचर में राष्ट्रपति के हेलीकॉप्टर की लैंडिंग कराई गई है।

प्रेसिडेंट प्रणब मुखर्जी भगवान केदारनाथ के दर्शन के लिए सेना के हेलिकॉप्टर में जौली ग्रांट से रवाना हुए थे| उनके साथ उत्तरखंड के सीएम हरीश रावत और राज्यपाल के. के. पॉल भी हैं| राष्ट्रपति की सुरक्षा के मद्देनज़र केदारपुरी को छावनी में तब्दील कर दिया गया है। साथ ही यात्रा मार्ग पर गौरीकुंड से केदारनाथ तक आने-जाने वालों पर नजर रखी जा रही है।

केदारनाथ मंदिर में पूजा करेंगे राष्ट्रपति

राष्ट्रपति का सुबह 9.40 बजे केदारनाथ पहुंचने का कार्यक्रम है। राष्ट्रपति मुखर्जी केदारनाथ मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना करने के साथ लगभग 40 मिनट वहां रुकेंगे।

इसके बाद वे पुलिस बल के साथ देहरादून के लिए रवाना हो जाएंगे। प्रेसिडेंट के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर रुद्रप्रयाग जिला प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं।

मंदिर समिति की ओर से दस लोगों को ही पास दिया गया है। केदारनाथ मंदिर से 300 मीटर के क्षेत्र में प्रेसिडेंट के कार्यक्रम के दौरान जीरो जोन रखा गया है। मंदिर के आसपास भी बैरिकेडिंग लगाई गई है।

प्रेसिडेंट की सुरक्षा व्यवस्थाओं पर नजर रखने के लिए डीएम डॉ. राघव लंगर व एसपी पीएन मीणा केदारनाथ में डेरा डाले हुए हैं। एसपी मीणा ने बताया कि केदारनाथ में तीन एसपी, दो एएसपी, 10 सीओ और करीब 200 पुलिसकर्मी मौजूद रहेंगे।

 

 

LIVE TV