केजरीवाल सरकार पर BJP ने लगाया करोड़ों रुपये का घोटाला करने का आरोप, शिक्षा मंत्री के खिलाफ थाने में शिकायत

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी ने केजरीवाल सरकार पर बहुत बड़ा घोटाला करने का आरोप लगाया है। इस आरोप के बाद भाजपा नेता ने पार्लियामेंट स्ट्रीट थाने में दिल्ली सरकार में शिक्षा मंत्री और उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के खिलाफ शिकायत भी दर्ज कराया है। इस शिकायत में सतेंद्र जैन का भी नाम शामिल किया गया है और भाजपा के मुताबिक ये एक शिक्षा घोटाला है जो करीब 2000 करोड़ रुपये का है।

भाजपा की मांग है कि, इस घोटाले को लेकर एफआईआर दर्ज की जाए और इसकी जांच हो। दिल्ली बीजेपी प्रवक्ता हरीश खुराना ने कहा कि यह बहुत बड़ा घोटाला है, जिसे कॉमनवेल्थ घोटाले की तर्ज पर किया गया है।

हरीश खुराना ने कहा कि जिस तरह से कॉमनवेल्थ खेलों में सुरेश कलमाड़ी ने बाजार भाव से कई गुना महंगी कीमत पर सामान खरीदे थे उसी तर्ज पर मनीष सिसोदिया ने भी स्कूलों का कमरा बनाने में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार किया है। उन्होंने कहा कि जिन कमरों को बनाने में 4 से 5 लाख रुपये लगते हैं उन कमरों को बनाने के लिए 25 लाख रुपये का भुगतान किया गया है।

औरैया में समलैंगिक शादी पर मचा बवाल, फेसबुक पर हुई दोस्ती बनी पुलिस का सिरदर्द !

बीजेपी नेता ने कहा, “मनीष सिसोदिया जी आप इधर-उधर की बात न करें, यह बताएं कि कारवां लुटा कैसे।” उन्होंने कहा कि दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री एक बिल्डर की तरह 10 कमरों को सैम्पल फ्लैट की तरह पेश कर रहे हैं और उसके नाम पर 5 लाख रुपये की लागत के कमरे को 25 लाख रुपये में निर्माण करवाकर भारी भ्रष्टाचार कर रहे हैं। हरीश खुराना ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी भ्रष्टाचार को उजागर करने के लिये हर स्तर पर प्रयास करेगी।

LIVE TV