केजरीवाल सरकार दिल्ली में खोलने चाहती है बहुत सारे कॉलेज और यूनिवर्सिटी पर ये बना अड़चन

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल लगातार दिल्ली को शिक्षा के स्तर से मजुबत करने की कोशिश कर रहे है ।जिसको लेकर वह दिल्ली में कई नए स्कूल पर कॉलेज खुलवाने को लेकर बड़ा फैसला लेने की सोच रहे है ।

इसी को लेकर उन्होंने कहा कि दिल्ली में इस समय बहुत सारे कॉलेज और यूनिवर्सिटी खोलने की जरूरत है, दिल्ली सरकार तैयार है। लेकिन हमारे सामने एक बहुत बड़ी कानूनी अड़चन आ रही है। 1922 में अंग्रेज़ों के बनाए ‘दिल्ली यूनिवर्सिटी एक्ट’ के तहत दिल्ली में जो भी कॉलेज खुलेगा वो सिर्फ DU से एफिलिएट हो सकता है।

दिल्ली यूनिवर्सिटी में पिछले 30 सालों में कोई नया कॉलेज नहीं खुला है। आज मैंने केंद्रीय शिक्षा मंत्री को पत्र लिखकर इस कानून के सेक्शन 5(2) को डिलीट करने की मांग की है। ताकि नए कॉलेज, यूनिवर्सिटी खुल सकें।

LIVE TV