केजरीवाल ने लगाया बड़ा आरोप, कहा – सब मिले हुए हैं

केजरीवाल नेनई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा), शिरोमणि अकाली दल और कांग्रेस पर पंजाब में 4 फरवरी को हो रहे चुनावों में आम आदमी पार्टी (आप) के खिलाफ एक साथ मिलकर काम करने का आरोप लगाया है।

यह भी पढ़े : केजरीवाल के खिलाफ चुनाव आयोग ने दिया एफआईआर का आदेश, पुलिस निकालेगी हेकड़ी

एक ट्वीट में केजरीवाल ने दावा किया कि उन्हें ‘सूत्रों’ से पता चला है कि शिरोमणि अकाली दल और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) पंजाब में मतदाताओं को उनके लिए ‘वोट न करने’ और ‘कांग्रेस के लिए वोट करने’ के संदेश भेज रहे हैं।

यह भी पढ़े : नोटबंदी के बाद आसमान से टपके ‘जिन्ना’, कीमत पूरे पांच हजार, जांच में जुटी पुलिस

केजरीवाल ने पूछा, ” क्या भाजपा, अकाली दल और कांग्रेस, आम आदमी पार्टी (आप) के खिलाफ एक साथ लड़ रही हैं।”

2014 लोकसभा चुनावों में आप पंजाब में 33 विधानसभा क्षेत्रों में आगे रही थी, वहीं कुछ क्षेत्रों में यह दूसरे स्थान पर रही थी। अब आप की नजर अधिक क्षेत्रों में बढ़त बनाने पर टिकी है।

LIVE TV