केजरीवाल ने दिया चुनाव आयोग को ऑफर, मुझे ब्रैंड ऐंबैसडर बनाओ नहीं तो…

केजरीवाल और चुनाव आयोगनई दिल्ली। हमेशा मोदी पर टिप्पणी करने वाले आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल इन दिनों चुनाव आयोग से भिड़ गये हैं। केजरीवाल और चुनाव आयोग के बीच चल रहा आरोप प्रत्यरोप का दौर अपने चरम पर पहुंच चुका है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने रिश्वत संबंधी बयान पर सोमवार को चुनाव आयोग को लिखित जवाब दिया है।

अरविंद केजरीवाल ने बताया कि चुनाव आयोग ने उन पर जो भी आरोप लगाया है वह निराधार है। साथ ही साथ उन्होंने चुनाव आयोग से कहा है कि वह उनको अपना ब्रैंड ऐंबैसडर बना ले। अपने ट्विटर एकाउंट पर भी केजरीवाल ने इस जवाब की एक कॉपी पोस्ट की है।

केजरीवाल ने चुनाव आयोग की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए कहा कि वह आज तक चुनावों में पैसे के चलन को नहीं रोक पाया है, आज भी लोकसभा और विधानसभा चुनावों में खुलकर पैसे चलते हैं और वोटबैंक खरीदे और बेचे जाते हैं। केजरीवाल ने बताया कि अगर चुनाव आयोग मेरा फंडा अपना ले तो रिश्वतखोरी बंद हो सकती है।

केजरीवाल ने अपने पुराने बयान ‘दूसरी पार्टी वाले पैसे दें तो रख लेना लेकिन वोट झाड़ू को ही देना’ का जिक्र करते हुए कहा कि अगर चुनाव आयोग इस बात को अपना ले तो आने वाले दो तीन सालों में चुनावों से भ्रष्टाचार खत्म हो जाएगा और इसके लिए चुनाव आयोग मुझे अपना ब्रैंड ऐंबैसडर भी बना सकता है।

केजरीवाल ने आगे दिल्ली चुनाव का हवाला देते हुए लिखा कि मेरे इस बयान का असर वहां देखने को मिला था। लोगों ने वोट केवल आम आदमी पार्टी को ही दिया लेकिन पैसा सबसे लिया।

बता दें कि चुनाव आयोग ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गोवा में एक कार्यक्रम के दौरान दिये गये  ‘रिश्वत’ संबंधी बयान के लिए कड़ी फटकार लगाई थी। आयोग ने भविष्य में ऐसा दोबारा करने पर उनकी पार्टी की मान्यता खत्म करने तक की कार्रवाई की चेतावनी दी थी। वहीं केजरीवाल ने चुनाव आयोग के आरोप को झूठा और निराधार बताते हुए जवाबी कार्यवाही की चेतावनी दी थी।

LIVE TV