मोदी की विदेश नीति पूरी तरह विफल : केजरीवाल

मोदीनई दिल्ली | दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को केंद्र सरकार की विदेश नीति को ‘पूरी तरह विफल’ करार देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बताना चाहिए कि वह अपने ‘विदेशी सैर-सपाटे’ पर क्या करते हैं। केजरीवाल ने ट्विटर पर लिखा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विदेश नीति के मोर्चे पर पूरी तरह असफल हैं। वह बताएं कि अपने विदेशी सैर-सपाटे पर क्या करते हैं।”

मनीष सिसोदिया ने भी  की आलोचना
आम आदमी पार्टी (आप) के नेता की ओर से यह बयान उस वक्त आया है कि जब परमाणु आपूर्तिकर्ता समूह (एनएसजी) की सदस्यता पाने की भारत की कोशिश में अब भी रोड़े अटके हुए हैं। वहीं, उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने मोदी की आलोचना करते हुए ट्विटर पर लिखा, “एनएसजी मुद्दे पर असफल होने पर क्या प्रधानमंत्री कार्यालय से सवाल नहीं किए जाने चाहिए, जिसका पूरा ध्यान सिर्फ राज्य सरकारों को कमजोर करने पर है। क्या कोई सवाल करने वाला है या हर कोई व्यस्त है?”

एनएसजी सदस्यता के लिए भारत के आवेदन को गुरुवार को दक्षिण कोरिया की राजधानी सियोल में 48 देशों के इस गुट के विशेष सत्र में उठाया गया।

 

LIVE TV