किसान से माँगी रंगदारी

मेरठ : मेरठ जेल में बंद गोलू ने फोन करके चिरचिटा गांव के किसान देशराज सिंह से तीन लाख रुपये की रंगदारी मांगी पुलिस ने गोल समेत तीन आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है चिरचिटा गंाव के किसान देशराज सिंह ने दी तहरीर मेंकहा दो मई को शाम करीब साढे़ छह बजे मेरठ जेल में बंद गांव के ही गोलू का फोन आया आरोपी ने उससे तीन लाख रुपये की रंगदारी मांगी रकम नहीं देने पर मौत के घाट उतारने की धमकी दी इसके अलावा गांव के ही दो लोगों ने उसकेपास कॉल कर रंगदारी मांगी दोनों आरोपी इन दिनों जमानत पर जेल से बाहर हैं इससे वह भयभीत है उसने सिंघावली अहीर थाने में आरोपियों के खिलाफ नामजद तहरीर दी थाना प्रभारी चंद्रकांत पांडेय ने कहा इस मामले में गोलू, भगवत और विपिन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी। आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। मेरठ जेल में बंद आरोपी गोलू से इस संबंध में पूछताछ होगी सचिन नंदा के खिलाफ चार्जशीट तैयार बागपत अग्रवाल मंडी टटीरी के लोहा व्यापारी विष्णु मित्तल की बागपत के मेरठ रोड पर लोहे की दुकान है छह मार्च 2016 को उनकी दुकान पर बाइक सवार दो बदमाश खत देकर गए थे| खत के माध्यम से गौतमबुद्धनगर की कासना जेल में बंद राहुल खट्टा का गुरु बताए जाने वाले सचिन नंदा ने दस लाख रुपये की रंगदारी मांगी थी| पुलिस ने बली गांव के आरोपी दीपक, बुढेड़ा गांव के अजय और सूरजपुर महनवा गांव के शुभम को गिरफ्तार कर केस का खुलासा कर दिया था| आरोपी जेल में बंद है कोतवाली एसएसआई का कहना है कि पुलिस ने आरोपपत्र तैयार कर लिया है जल्द ही उसे कोर्ट में दाखिल किया जाएगा|
संवाददाता- आदेशकुमार

LIVE TV