विडियो: किसान जनजागरण यात्रा

94a7f271-8db3-426d-b780-144adc0817b3 (1)मऊ जनपद में किसान जनजागरण यात्रा गाजीपुर से शुरू होकर आज मऊ के कलेक्ट्रेट में पहुंची। यह यात्रा 11 अप्रैल से शुरू होकर 20 मई को लखनऊ में खत्म होगी । किसान सभा के महा सचिव अतुल कुमार अनजान के कहा की अखिल भारतीय किसान सभा ने नंदगंज चीनी मिल गाजीपुर के सामने एक महीने तक अनवरत धरना व 15 दिन तक सूरज पांडे पार्क में क्रमिक धरना चलाया ।गन्ना सचिव व राज्य सरकार के आश्वासन के बाद भी बंद पड़ी मिले चालू नहीं हो सकी। प्रदेश में सडकों की स्थिति सबसे अधिक दयनीय है। अनियमित विधुत कटौती से प्रदेश का किसान ;व्यापारी ;छात्र; महिलाये सभी परेशान है। नहरों में टेल तक पानी नहीं पहुच पाता। इस साल दैवीय आपदा के कारण किसानो की फसल बीमा व फसल मुवाब्जा तो केंद्र और राज्य सरकार द्वारा घोषित धनराशी का लाभ प्रदेश के 70 प्रतिशत किसानो को पात्प्त नहीं हो सका है।किसान सभा जनजागरण यात्रा की प्रमुख मागो को बताते हुए अतुल कुमार अनजान के बताया की 60 साल से अधिक उम्र के सभी किसान, मजदूर ,बडई, शिल्पकार,इस्त्री-पुरुष को 6000 रूपये मासिक पेन्सन प्रदेश व केंद्र सरकार मिलकर दे ।पदेश में रवी व खरीफ की फसल बर्बाद होने के बाद प्रदेश व केंद्र सरकार ने छतिपूर्ती देने का वादा किया था लेकिन अबतक 30 प्रतिशत किसानो को ही मिल पाया है जिससे किसानो में रोष याप्त है। गन्ने का समर्थन मुल्य 450 रुपया कुंतल दिया जाए तथा गन्ने की बकाया राशि ब्याज के साथ दिया जाय। देवकली पम्प केनाल व शारदा सहायक परियोजनावों की अधिकांस मायनरे पट गयी है,इनकी टेल तक सफाई कराकर पानी पहुचाया जाए। नन्दगंज ,रसरा ,छाता,देवरिया ,शाहगंज चीनी मिलो को चालु कराया जाय। स्वामिनाथ रिपोर्ट को लागू किया जाय। फसलो का लाभकारी मुल्य में 50 प्रतिशत लाभ जोड़कर दीया जाय। फसल बर्बादी यवम फसल बीमा का पैसा किसानो को तत्काल दीया जाय। रेल बजट की तरह किसान बजट भी संसद में प्रस्तुत कीया जाय। जो किसान नहरी एरिया से बाहर है उनको 80 प्रतिशत सब्सीडी पर सोलर सम्र्सेब्ल बिजली पम्प अथवा डीजल इजन दीया जाय। पदेश की छोटो नदियों में डैम बनाकर पानी का संचय किया जाय।इन सभी मांगो को लेकर आज किसान सभा ने कलेक्ट्रेट में सभा किया।
20 मई को लखनऊ में समाप्त होगी किसान जनजागरण यात्रा

विडियो देखें –

LIVE TV