किसकी बनेगी सरकार: क्या केंद्र सरकार से तय होगी राज्यों की सरकार ?

केंद्र की कुर्सी पर कौन बैठेगा, यह 4 दिन बाद साफ हो ही जाएगा. 19 मई को सातवें चरण के मतदान के बाद सभी उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में लॉक हो गई. अब एग्जिट पोल के नतीजे आ चुके हैं.

एक्सिस माई इंडिया का एग्जिट पोल (Exit Poll) के मुताबिक किसी भी पार्टी को बहुमत मिलता नजर नहीं आ रहा है. लेकिन क्या केंद्र में सत्ता बदलने या नहीं बदलने से राज्य में सत्ता परिवर्तन होगा.

आइए इस पर नजर डालते हैं. आगामी महीनों में  हरियाणा, महाराष्ट्र, झारखंड, दिल्ली और जम्मू-कश्मीर में  विधानसभा चुनाव होने हैं.

2014 में जब भारी बहुमत से नरेंद्र मोदी सरकार बनी थी तो उसका असर कई राज्यों के विधानसभा चुनावों पर भी पड़ा था. हरियाणा में 10 साल के कांग्रेस शासन के बाद भाजपा की सरकार बनी थी.

महाराष्ट्र में बीजेपी 122 सीट जीतकर सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी थी. बाद में उसने शिवसेना के साथ सरकार बनाई. झारखंड में बीजेपी को 48 सीट मिली थीं, जो पिछले चुनावों से ज्यादा थीं. वहीं जम्मू-कश्मीर में आजादी के बाद पहली बार बीजेपी 25 सीट जीतकर दूसरी सबसे बड़ी पार्टी के तौर पर सामने आई थी.

हालांकि लोकसभा चुनाव में बीजेपी को सातों सीट देने वाली दिल्ली ने विधानसभा चुनाव में भाजपा के सिर्फ 3 उम्मीदवारों के जिताया. 70 में से 67 सीट आम आदमी पार्टी को मिली थीं.

अगर मोदी सरकार सत्ता में दोबारा लौटती है तो उसे राज्यों में फायदा और नुकसान दोनों मिल सकता है. दिसंबर में आए विधानसभा चुनाव के नतीजों में भाजपा के हाथ से राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ चले गए थे. मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में एक दशक से ज्यादा भारतीय जनता पार्टी की सरकार रही थी. महाराष्ट्र में बीजेपी और शिवसेना मजबूत सहयोगी हैं.

लोकसभा चुनाव में भी दोनों साथ लड़ रहे हैं. जमीनी स्तर पर भी दोनों पार्टियों की पकड़ मजबूत है. लेकिन विधानसभा चुनावों में स्थानीय मुद्दे ज्यादा हावी होते हैं. ऐसे में चुनौतियां कम नहीं होंगी.

मोदी के केदारनाथ दौरे को राहुल ने बताया “ड्रामा” !

वहीं दिल्ली की कुर्सी पाने के लिए बीजेपी दो दशक से ज्यादा समय से तरस रही है. ऐसे में केजरीवाल सरकार के खिलाफ एंटी इंकम्बेंसी फैक्टर का फायदा कांग्रेस और बीजेपी दोनों उठाना चाहेंगी. कश्मीर में पीडीपी-बीजेपी का गठबंधन बना और फिर टूट गया.

फिलहाल राज्य में राष्ट्रपति शासन लागू है. केंद्र में मोदी सरकार के आने के बाद घाटी में हिंसा अप्रत्यक्ष रूप से बढ़ी. बुरहान वानी के मारे जाने के बाद हिंसा को काबू करने में 100 लोगों की जान चली गई. ऐसे में कश्मीर में बीजेपी को मुश्किल जरूर हो सकती है.

अगर केंद्र में सत्ता बदलती है और बीजेपी को विपक्ष में बैठना पड़ा तो इसका असर आने वाले विधानसभा चुनावों पर भी पड़ सकता है. अगर गठबंधन की सरकार बनी तो राज्यों की धमक केंद्र में बढ़ जाएगी.

इससे राज्यों को अपने लिए नीतियां तय करने में मदद मिलेगी. अगर यह बात समझाने में क्षेत्रीय पार्टी के नेता जनता को समझाने में कामयाब रहे तो यकीनन विधानसभा में नतीजे हैरान करने वाले हो सकते हैं. इसके अलावा राज्यों में सरकार बनाने के लिए गैर-भाजपाई पार्टियां एकजुट होकर कर्नाटक फॉर्म्युले पर चल सकती हैं.

साल 2014 के लोकसभा चुनाव में आजतक ने CICERO के साथ मिलकर देश का मूड जानने की कोशिश की थी. इसमें एनडीए को बहुमत मिलने की बात कही गई थी. आजतक के सर्वे में एनडीए को 261-282, यूपीए को 110-120 और अन्यों को 150-162  सीट मिलने की संभावना जताई गई थी. नतीजे भी इससे मिलते-जुलते आए थे.

कांग्रेस में पीएम पद के लिए 52 फीसदी लोग सबसे बेहतर उम्मीदवार राहुल गांधी को मानते हैं. 11 प्रतिशत ने मनमोहन सिंह का नाम लिया तो 7 फीसदी ने सोनिया और 5 फीसदी ने प्रियंका का नाम लिया.

एक्सिस माई इंडिया का एग्जिट पोल (Exit Poll) देश का सबसे भरोसेमंद एग्जिट पोल होता है. इसके 35 में से 34 एग्जिट पोल सबसे सटीक रहे हैं यानी 95 फीसदी सही अनुमान का रिकॉर्ड है. एग्जिट पोल को देश के सभी 542 सीटों पर 7 लाख से अधिक वोटर्स की प्रतिक्रियाओं के आधार पर तैयार किया गया है.

 

LIVE TV