कासगंज सरकारी अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में पड़ा रहा ताला, घायल महिला ने तोड़ा दम

रिपोर्टआयुष भारद्वाज/कासगंज 

कासगंज जिले के एक सरकारी अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में ताला पडे होने से हादसे में घायल महिला की मौत हो गई। परिजनों ने चिकित्सको पर लापरवाही का आरोप लगाकर हंगामा काटा। मामला गंजडुंडवारा स्वास्थ्य केंद्र का है।

महिला ने तोडा दम

बताया जा रहा है हादसे का शिकार हुई 40वर्षीय महिला प्रेमवती  अपनी भतीजी का दवा दिलाकर वापस पैदल घर जा रही थी।

इसी बीच बाइक सवार ने टक्कर मार दी।गंभीर रूप से घायल प्रेमवती को स्वास्थ्य केंद्र पर लेकर आए थे, लेकिन इमरजेंसी से लेकर स्वास्थ्य केंद्र पर ताला पडा हुआ था। उन्हें न तो एंबुलेंस मिली और न ही कोई चिकित्सक ।

हाथरस पुलिस ने वाहन चोर गिरोह का किया भंडाफोड़, 4 अभियुक्त गिरफ्तार और 20 वाहन बरामद

जिससे महिला तीन घंटे तक तडपती रही और उसकी मौत हो गई।परिजनो ने स्वास्थ्य कर्मियों पर लापरवाही का आरोप लगाकर हंगामा काटा।

बाद मै सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने रात में ही शव का पंचायत नामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आगामी कार्रवाई शुरू कर दी।

LIVE TV