आखिर क्यों कान्स ने 7 साल तक के लिए इस मशहूर निर्देशक को किया था बैन?

मशहूर निर्देशक लार्स वोन ट्रायर अपनी फिल्म मेलनकोलिया की स्क्रीनिंग के लिए कान्स में पहुंचे थे, लेकिन उनके एक बयान के चलते कान्स ने उन्हें सात साल तक के लिए बैन कर दिया था.

आखिर क्यों कान्स ने 7 साल तक के लिए इस मशहूर निर्देशक को किया था बैन?

कान्स फिल्म फेस्टिवल महज सितारों के ग्लैमरस अवतार के लिए ही नहीं अपनी फिल्मों, पॉलिटिकल और सामाजिक प्रोटेस्ट्स के लिए भी मशहूर रहा है. इसका एक वाकया साल 2011 में देखने को मिला था जब कान्स के प्रशासन ने एक निर्देशक को हिटलर का समर्थन करने के चलते सात साल तक के लिए बैन लगा दिया था.

कब लांच होगा Realme X, ये होगी कीमत और खूबियाँ

मशहूर निर्देशक लार्स वोन ट्रायर अपनी फिल्म मेलनकोलिया की स्क्रीनिंग के लिए कान्स पहुंचे थे, लेकिन उनके एक बयान के चलते कान्स प्रशासन ने उन्हें सात साल के लिए बैन कर दिया था.

दरअसल, एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में लार्स वोन ट्रायर ने कहा था, ‘एक लंबे समय तक मुझे लगता रहा कि मैं एक यहूदी हूं और मैं खुश था. फिर मेरी मुलाकात एक यहूदी डायरेक्टर सुसान बीर से हुई और मैं खास खुश नहीं था. लेकिन फिर मुझे पता चला कि में एक नाजी (हिटलर समर्थक हूं) हूं. मेरा परिवार जर्मनी से था. मैं हिटलर के कृत्यों का समर्थन नहीं करता हूं, लेकिन मैं उसे समझ सकता हूं. वो अपने आखिरी दौर में एक बंकर में जीवन गुजार रहा था. कहीं ना कहीं मैं उनके साथ सहानुभूति रखता हूं.’

हालांकि उन्होंने साफ किया कि वे किसी भी तरह से द्वितीय विश्व युद्ध के पक्ष में नहीं हैं और ना ही वे यहूदियों के खिलाफ हैं. लार्स वोन के इस बयान के बाद कान्स फिल्म फेस्टिवल बेहद नाराज़ नज़र आया था और लार्स पर इस फेस्टिवल में सात सालों तक बैन लगा दिया गया था. हालांकि डायरेक्टर ने अपने इस बयान को लेकर माफी मांग ली थी और उन्होंने कहा था कि वे ना तो नाजी हैं और ना ही किसी को लेकर गलत विचार रखते हैं.

बंद होने वाली है Google की ये ख़ास सेवा, डाटा डाउनलोड करने की ये है आखिरी डेट

कई एक्सपर्ट्स का मानना था कि लार्स के इस बयान का असली मकसद ध्यान खींचना था, लेकिन कान्स उन पर प्रतिबंध लगा चुका था और ये प्रतिबंध सात सालों तक चला. सात साल बाद एक बार फिर लार्स ने अपनी नई फिल्म से इस फेस्टिवल से एंट्री की. लेकिन गौर करने वाली बात ये है कि कई लोगों को ये फिल्म इतनी भयावह लगी कि 100 लोग बीच स्क्रीनिंग के दौरान ही निकल गए थे.

LIVE TV