कांग्रेस ने बेरोजगारी के खिलाफ शुरू किया अभियान, जारी किया ये नम्बर

REPORTER—MANOJ TRIPATHI

प्रतापगढ़ः कांग्रेस ने बेरोजगारी के खिलाफ अभियान शुरू किया । नेशनल रजिस्टर ऑफ अनएम्प्लाइड की मांग को लेकर कांग्रेस ने पोस्टर जारी किया। पोस्टर में जारी नम्बर 8151994411 पर मिस्ड कॉल के जरिये रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को अपनाना होगा बेरोजगारों को। पूरे देश मे एक साथ पोस्टर और नम्बर जारी किया गया ।

बेरोजगारी के विरोध के चलते पोस्टर का बैकग्राउंड रक्खा गया काला। पोस्टर में सभी धर्मों के युवाओं के चेहरे किये गए शामिल, सवाल खड़े किए गए हांथों में डिग्री है रोजगार नही, रोजगार गुम है, मेरी नौकरी कहा है।

45 वर्ष के रिकार्ड पर बेरोजगारी। सरकार ने दावा किया था हर वर्ष देंगे 2 करोड़ रोजगार, 6 सालों में मिलना था 12 करोड़ रोजगार, लेकिन रोजगार मिलने के बजाय रोजगार छिन गया । सीएमआईई के आकड़ो के मुताबिक अक्टूबर 19 में बेरोजगारी दर बढ़ कर 8.48 प्रतिशत पर पहुंची।

पिछले पांच सालों में 5 करोड़ लोग बेरोजगार हुए । साल 18 में 88 लाख सिर्फ महिलाएं बेरोजगार हुई। बेरोजगारी के चलते बढ़ रहे आत्महत्या के मामले, हर दो घण्टे में 3 बेरोजगार आत्महत्या कर रहे है ।

मखदूमपुर में डिप्टी सीएम ने आरती के साथ शुरू की दूसरे दिन की गंगा यात्रा।

इस अभियान को लेकर बूथ स्तर तक कार्यकर्ता पहुचेंगे । पोस्टर को उत्तर प्रदेश यूथ कांग्रेस पूर्वी के अध्यक्ष डॉ नीरज तिवारी ने जिला अध्यक्ष वृजेन्द्र मिश्र और पर्यवेक्षक शमशाद के साथ शहर के एक होटल में प्रेसवार्ता के दौरान जारी किया।

LIVE TV